उत्तराखण्ड
पर्वतीय इलाकों में वर्षा होने के बाद कड़ाके की ठंड शुरू
25 फरवरी तक उत्तराखंड में बारिश, बर्फबारी व ओलावृष्टि होने का अनुमान
सीएन, नैनीताल। बुधवार की रात नैनीताल के आसपास हल्की वर्षा होने व नैनीताल में बूंदाबांदी होने से पर्वतीय इलाकों में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। नैनीताल में सुबह से ही घने बादल छाये रहे। एक बार फिर से बढ़ने लगी ठंड गर्म कपड़ों की फिर से लोगों को जरूरत पड़ने लगी है। मौसम विभाग ने राज्य में एक बार फिर से येलो अलर्ट किया जारी कर दिया है। 25 फरवरी तक उत्तराखंड में बारिश, बर्फबारी व ओलावृष्टि होने का अनुमान लगाया गया है। सरोवर नगरी नैनीताल में बीते कई दिनों से धूप खिलने के बाद लोगों को राहत मिल रही थी लेकिन बुधवार से मौसम ने एक बार फिर से करवट ली जिसके चलते शहर में ठंड बढ़ने लगी है। नैनीताल जिले के पर्वतीय इलाकों में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है पर्वतीय इलाकों में हलके बादल छाने से ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार नैनीताल जिले में 25 फरवरी तक कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है। नैनीताल में अधिकतम 13.0 से 15.0 व न्यूनतम तापमान 1.0 से 4.0 डिग्री सेल्सियस रहेगा। हवा के 6.0-8.0 किमी/घंटे की गति से पूर्व-दक्षिण-पूर्व व पूर्व दिशा से चलने का अनुमान है। उत्तराखंड में 3500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं। खासतौर से बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश होने के साथ ही बर्फबारी होने के आसार हैं। फरवरी में अभी तक चार बार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुके हैं। इस बार ठंड के दौरान करीब 11 बार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है। ठंड के दिनों में बारिश सामान्य से ज्यादा हुई है। 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले स्थानों में कुछ जगहों पर अभी भी बर्फ जमी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्रए देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड में अगले तीन दिनों तक मौसम बदला रहेगा। 3500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के भी आसार हैं। कुमाऊं में पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बर्फबारी होने की संभावना बन रही है।