उत्तराखण्ड
आईटी कंपनी इन्फोसिस इस वर्ष 55,000 स्नातकों की कर सकती है नियुक्ति
नौकरी तलाश रहे इंजीनियरिंग या साइंस ग्रेजुएट युवकों के लिए खास खबर
सीएन, नईदिल्ली। अगर आप इंजीनियरिंग या साइंस ग्रेजुएट हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। क्योंकि दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस वर्ष 2022-23 में इन्फोसिस कॉलेज या यूनीवर्सिटी कैंपसों से 55,000 स्नातकों की नियुक्ति कर सकती है। इन्फोसिस 2021-22 में सालाना राजस्व में 20 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद कर रही है और यह नौकरी चाहने वाले नए स्नातकों के लिए कंपनी से जुड़ने और आगे बढ़ने का अवसर है। इन्फोसिस के सीईओ सलिल पारेख ने आईटी कंपनियों के शीर्ष संगठन नैसकॉम के कार्यक्रम में कहा है कि हम अगले साल (2022-23) में 55,000 कॉलेज स्नातक नियुक्त करेंगे। कहा कि अवसर की कमी नहीं है, लेकिन उनसे कम समय में नये कौशल सीखने को तैयार रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अन्य कर्मचारियों को भी एक दशक में जरूरत के हिसाब से हुनरमंद बनने की आवश्यकता हो सकती है, लेकिन प्रौद्योगिकी में बदलाव कम समय में हो रहा है, ऐसे में युवा स्नातकों को हर तीन से पांच साल में खुद को कुशल बनाने को तैयार रहना चाहिए।