उत्तराखण्ड
विधान सभा नैनीताल की समस्याओं को लेकर विधायक व डीएम 6 मई को लेंगे अधिकारियों की बैठक
सीएन, नैनीताल। भारतीय जनता पार्टी की विधायक सरिता आर्या के नेतृत्व में भाजपाइयों ने जिलाधकारी धीराज गर्बियाल से मुलाकात की l उन्होंने जिलाधिकारी के समक्ष नगर की विभिन्न समस्याएं रखी l उन्होंने कहा कि नगर में कुछ ही दिन बाद पर्यटन सीजन शुरू हो जाएगा इसलिए नगर में पार्किंग की व्यवस्था अभी से की जाए। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से मल्लीताल बाजार का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है तल्लीताल बाजार का भी सौंदर्यीकरण किया जाए।उन्होंने कहा कि इन दिनों नगर पालिका में काफी विवादों में चल रही हैl नगर पालिका की उच्च स्तरीय जांच की जाए l बेतालघाट व उसके आसपास के क्षेत्रों में काफी लंबे समय से पानी की काफी किल्लत हो रही है इस समस्या को भी तत्काल दूर किया जाए। जिसके बाद तय किया गया कि 6 मई को विधायक व जिलाधिकारी की उपस्थिति में नैनीताल क्लब के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की जाएगी l बैठक में विधानसभा की सभी समस्याओं पर चर्चा की जाएगी l जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, पूर्व नगर मध्य पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी, दया किशन पोखरिया, मोहन नेगी, अरविंद पडियार आदि शामिल थे l भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट ने भी जिलाधिकारी को विभिन्न समस्याओं का एक ज्ञापन अलग से दिया l जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही सभी समस्याओं पर परित काम किया जाएगा l