उत्तराखण्ड
नैनीताल का नंदादेवी कौतिक : सादी वर्दी में पुलिस दल तथा सीसीटीवी से निगरानी होगी
सीएन, नैनीताल। श्री राम सेवक सभा भवन में एसडीएम नैनीताल नवाजिश खलिक ने अधिकारियों के साथ श्री नंदा देवी महोत्सव की तैयारियों की कार्यों की प्रगति पर आवश्यक बैठक की। बैठक में एसडीएम खलिक ने कहा कि सभी विभाग आपस में कॉर्डिनेट करे तथा व्यवस्था को समुचित बनाया जाय। मां नयना देवी मंदिर परिसर के साथ श्री राम सेवक सभा को विद्युत माला से सजाया जाएगा। सुरक्षा में सादी वर्दी में पुलिस दल तथा सीसीटीवी से निगरानी होगी तथा सभी स्ट्रीट लाइट को दुरस्त किया जाएगा। बैठक में यह भी तय हुआ कि महोत्सव प्लास्टिक मुक्त होगा तथा होटल एसोसिएशन नैनीताल कूड़ा निस्तारण हेतु बैग उपलब्ध कराएंगे। बाहर की दुपहिया वाहन पर पाबंदी होगी। महोत्सव के प्रसारण हेतु 4 स्क्रीन लगेगी। छोलिया दल सहित पर्यटन की सांस्कृतिक टीम भी बुलाई जाएगी। महोत्सव के कार्यों के टेंडर जारी किए जा चुके है। डोला नगर भ्रमण में अंत में कूड़ा गाड़ी तथा सफाई दल चलेगा। एसडीएम ने कहा कि सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे। मेला परिसर में बजरी बिछाई जा रही है। मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था समुचित रहेगी तथा मेला परिसर एवं डोला भ्रमण की सुरक्षा ड्रोन से भी की जायेगी। बैठक की अध्यक्षता मनोज साह तथा संचालन जगदीश बावड़ी तथा प्रो. ललित तिवारी ने किया। पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी ने सभी का स्वागत किया। बैठक में नगर पालिका, लोनिव, जल संस्थान, हाइडल के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में विनोद जीना, दलीप बिष्ट, प्रियंक पांडे, संजय कनवाल, महेंद्र कनवाल, मोहम्मद गफ्फार, दिनेश जोशी, पुलिस विभाग से रमेश बोरा, दीपक बिष्ट सहित गिरीश जोशी, विमल चौधरी, पदम श्री अनूप साह, भीम सिंह कार्की, हरीश राणा, मोहित लाल साह, देवेंद्र लाल साह, कमलेश ढौंडियाल, राजेंद्र लाल साह, प्रदीप जेठी, आनंद बिष्ट, ललित साह, दीपक साह, गिरीश भट्ट आदि उपस्थित रहे।
