उत्तराखण्ड
उत्तराखंड की 94 नहीं बल्कि 98 फीसदी सड़कें ठीक हो गई-सरकार का जनता को भरमाने का झूठा दावा
शैलेंद्र नेगी, हल्द्वानी। उत्तराखंड में रिकॉर्ड बन चुका है! कल यानी शुक्रवार तक उत्तराखंड की 94 फ़ीसदी सड़कें गड्ढा मुक्त हो गई थी। यानी 94 फ़ीसदी सड़कों के गड्ढे भरे जा चुके थे। लेकिन करिश्मा देखिए! शनिवार को जब अपनी उपलब्धियों का बखान करने के लिए पीडब्ल्यूडी के सचिव डॉक्टर पंकज कुमार पांडे मीडिया के सामने आए तो उन्होंने जो दावा किया उसके आगे सब निरुत्तर हैं। पांडे जी ने मीडिया के जरिए जनता को बताया कि कहा कि उत्तराखंड की 94 नहीं बल्कि 98 फीसदी सड़कें ठीक हो गई हैं। महज़ दो फ़ीसदी सड़के ही अब गड्ढा मुक्त होना बची हैं। पंकज कुमार पांडे जी का दावा देखकर मेरे आंख से आंसू आ रहे हैं। उनकी काबिलियत पर गर्व से लेकर फक्र तक सब कुछ हो रहा है। मुझे लगता है कि आपको इस विभाग के सचिव पद से तुरंत हटाकर किसी नीचे दबते जा रहे विभाग का सचिव बना देना चाहिए। ताकि वो विभाग भी गड्ढे में जाने से बच जाए। पंकज जी मेरी आपको सलाह है कि कभी बिना सचिव के प्रोटोकॉल में लिपटे हुए कुमाऊं की तरफ घूमने आइए। मेरी ऑल्टो 800 कार में बैठिए, मेरी स्कूटी में बैठिए। या किसी बाइक टैक्सी में बैठ जाइए। मैं आपको आपकी मखमली, गड्ढा मुक्त सड़कों की सैर कराऊंगा। मैं दावे से कह सकता हूं जब मैं दो घंटे की ड्राइव या राइड के बाद आपको नीचे उतारूंगा तो आपको उपहार में रीढ़ की हड्डी का दर्द मिलेगा। क्योंकि आप जिन गाड़ियों से चलते हैं उनका सस्पेंशन बहुत अच्छा होता है। इसलिए आपको ऐसे लग्जरी स्टाइल में गड्ढे नहीं दिखाई देंगे। इसलिए 98 फीसदी वाले बेशर्मी भरे दावे बंद कीजिए। अपने भौंडे दावों से जनता को मत चिढ़ाइए। क्योंकि जनता आपके इस दावे को सुनकर एक ही बात कह रही है…चल झूठे!!!



















































