उत्तराखण्ड
ओमीक्रोन तो डेल्टा से भी तेज है, हफ्ते भर में 1 लाख कोरोना केस
हर महीने नया सब.वेरिएंट दे रहा टेंशन, उत्तराखंड में भी बढ़ रहे कोरोना केस
सीएन, नईदिल्ली। ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट्स के चलते भारत के कोविड-19 आंकड़ों में तेज उछाल आया है। पिछले हफ्ते के भीतर एक लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए। 7 दिनों का यह आंकड़ा पिछले चार महीनों में सर्वाधिक है। 27 जून से 3 जुलाई के बीच कोविड के 1.11 लाख से ज्यादा नए मामले साामने आए। इस दौरान कम से कम 192 मौतें दर्ज हुईं। इनमें से 44 फीसदी मौतें केरल में हुईं। साप्ताहिक आधार पर, इस हफ्ते मौतों का आंकड़ा इसके पहले वाले सात दिनों से 54 प्रतिशत ज्यादा है। महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में संक्रमण कम हुआ है। इसके उलट पश्चिम बंगाल, बिहार, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, ओडिशा, असम और कुछ अन्य राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना केस बढ़े हैं। एक्सपर्ट्स ने पश्चिम बंगाल में ओमीक्रोन के बीए.4 और बीए.5 सब-वेरिएंट्स को उछाल की वजह बताया है। उधर, एक इजरायली एक्सपर्ट ने दावा किया है कि भारत के कम से कम 10 राज्यों में नया सब-वेरिएंट बीए.2.75 फैल चुका है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इस हफ्ते 1.11 लाख से ज्यादा केस आए। उसके पहले वाले हफ्ते में 97,555 केस आए थे। 14-20 फरवरी 2022 के बाद से यह लगातार छठा हफ्ता है जब केसेज में बढ़त दर्ज की गई। हफ्ते भर के भीतर एक लाख से ज्यादा मामले भी तभी आए थे। साप्ताहिक आंकड़ों से पता चलता है कि संक्रमण की रफ्तार अब कम हो रही है। पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते 14 प्रतिशत ज्यादा केस आए। पिछले हफ्ते और उससे पहले वाले हफ्ते के बीच 23 प्रतिशत केस बढ़ गए थे। उससे पहले वाले दो हफ्तों में केसेज में 63 प्रतिशत और 91 प्रतिशत उछाल दर्ज किया गया था। महाराष्ट्र के साप्ताहिक आंकड़ों में केसेज 16 प्रतिशत घट गए हैं। वहां 11 हफ्तों में पहली बार केसेज घटे हैं। दिल्ली-एनसीआर में भी कोरोना के नंबर्स बढ़ रहे थे। वहां इस हफ्ते 40 प्रतिशत कम केस आए। हरियाणा में हस हफ्ते 27 प्रतिशत कम मामले जबकि उत्तर प्रदेश में 22 प्रतिशत कम केस दर्ज हुए। केरल जहां से अच्छी-खासी संख्या में केसेज आ रहे थे, वहां 7 प्रतिशत केसेज बढ़े हैं। कोविड महामारी अब दूसरे राज्यों में शिफ्ट होती दिख रही है। सबसे चिंताजनक स्थिति बंगाल और ओडिशा की है। दोनों राज्यों में हफ्ते भर के भीतर नए मामले तीन गुना बढ़ गए हैं। पश्चिम बंगाल से इस हफ्ते 9,513 मामले आए जबकि वहां पिछले हफ्ते 3,055 केस आए थे। ओडिशा से पिछले हफ्ते 408 केस आए थे और इस हफ्ते 1,279 मामलों का पता चला। तमिलनाडु से 14,431 नए मामले सामने आए। इस हफ्ते केरल और महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा केस तमिलनाडु से ही हैं। वहां पिछले हफ्ते के 7,470 केस के मुकाबले इस बार आंकड़ा लगभग दोगुना हो गया है। गुजरात, छत्तीसगढ़, बिहार, असम, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, पुडुचेरी व पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भी कोविड मामले बढ़ रहे हैं।