Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के लोकप्रिय जनकवि ‘गिर्दा’ की 15वीं पुण्यतिथि पर इस वर्ष कल से दो दिन कार्यक्रम होंगे

सीएन, नैनीताल। उत्तराखंड के लोकप्रिय जनकवि, संस्कृतिकर्मी एवं आन्दोलनकारी गिरीश तिवाड़ी ‘गिर्दा’  की 15वीं पुण्यतिथि पर इस वर्ष दो दिन  कार्यक्रम होंगे। शुक्रवार, 22 अगस्त को सीआरएटी. इण्टर कॉलेज के जगदीश साह प्रेक्षागृह में सायं 5.30 बजे होने वाले ‘गिर्दा को सलाम’ कार्यक्रम में ‘आज के दौर में गिर्दा की प्रासंगिकता’ पर वक्तव्य के बाद सी.आर.एस.टी. इण्टर कॉलेज के प्राइमरी विंग व सीनियर कक्षाओं के बच्चों एवं भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा गिर्दा के गीत/कोरस होंगे। करन जोशी का केदारनाद तथा वरिष्ठ रंगकर्मी डी.के. शर्मा व बिणाईवादक भास्कर भौर्यांल की प्रस्तुतियाँ होगी एवं रामलाल का कठपुतली प्रदर्शन होगा। युवा कवि हर्ष काफर कविता पाठ करेंगे। ‘युगमंच’ एवं ‘नैनीताल समाचार’ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में ‘प्रयोगांक’ के नाटक ‘इंस्पेक्टर मातादीन चाँद पर’ का मंचन भी होगा। रविवार, 24 अगस्त को अपरान्ह दो बजे से इसी प्रेक्षागृह में युगमंच, नैनीताल समाचार तथा जन संस्कृति मंच द्वारा गिर्दा तथा साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त प्रख्यात कवि वीरेन डंगवाल की स्मृति में एक कवि सम्मेलन होगा। ‘गिर्दा-वीरेन दा की कविता में नैनीताल और सियाहीताल’ नामक इस आयोजन में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. आशुतोष कुमार का मुख्य व्याख्यान होगा। तत्पश्चात् बल्ली सिंह चीमा, सिद्धेश्वर सिंह, कुमारमंगलम, अनिल कार्की, भास्कर भौर्याल, दीपक तिरुवा, ममता, भाष्कर उप्रेती, हेमन्त बिष्ट, दिनेश उपाध्याय, नीरज पांगती, दीपा पाठक, पृथ्वी लक्ष्मीराज सिंह, हर्ष काफर, मदन चमोली, राजेन्द्र कैड़ा, स्वाति मेलकानी, मनोज आर्य, मोहन रावत, प्रदीप पाण्डे, राजीव कुमार, आलोक साह, भूपेश कुमार सिंह, भूपेन सिंह, दिनेश तिवारी और महेश बवाड़ी  आदि कवि अपनी कविताओं का पाठ करेंगे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING