उत्तराखण्ड
पिथौरागढ़ के जोलिंगकोंग पहुंचे पीएम मोदी, पार्वती कुंड में की पूजा-अर्चना
पिथौरागढ़ के जोलिंगकोंग पहुंचे पीएम मोदी, पार्वती कुंड में की पूजा-अर्चना
सीएन, पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने पार्वती कुंड में पूजा अर्चना की। इस दौरान पीएम मोदी डमरू और घंटा बजाते भी नजर आए। इसके बाद पीएम मोदी गुंजी गांव रवाना हो गये है। जहां वे सेना, आईटीबीपी और बीआरओ के साथ स्थानीय लोगों से भी बातचीत करेंगे। पीएम मोदी गुरुवार सुबह पिथौरागढ़ के जोलिंगकोंग पहुंचे। यहां उन्होंने आदि-कैलाश की भी पूजा अर्चना की। इस दौरान पीएम मोदी के साथ उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। वह सेना, आईटीबीपी और बीआरओ के साथ स्थानीय लोगों से बातचीत करने के लिए गुंजी गांव भी पहुंचे। पूर्वाहन 10.15 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा जनपद अल्मोड़ा के सुखियाताल हेलीपैड के लिए रवाना होगें तथा अपराह्न 1.10 बजे सुखियाताल हेलीपैड से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर अपराह्न 1.35 बजे जनपद के नैनी सैनी एयरपोर्ट पहुंचेंगे! वहां से अपराह्न 2.10 बजे सड़क मार्ग से प्रस्थान कर अपराह्न 2.30 बजे पिथौरागढ़ स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचेंगे! जहां पर प्रधानमंत्री स्टॉल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निरीक्षण तथा 4200 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे! इसके बाद प्रधानमंत्री अपराह्न 3.50 बजे स्पोर्टस स्टेडियम से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर अपराह्न 4.15 बजे नैनी सैनी एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से हेलीकॉप्टर द्वारा बरेली के लिए प्रस्थान करेगें।