उत्तराखण्ड
पेपर लीक प्रकरण : भूख हड़ताल पर बैठे भूपेंद्र सिंह कोरंगा को जबरन उठाया, प्रकरण की सीबीआई जांच की संस्तुति
सीएन, हल्द्वानी/देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) पेपर लीक प्रकरण को लेकर हल्द्वानी में के बुधपार्क में चल बेरोजगार युवाओं के आंदोलन के बीच सोमवार को पुलिस ने आमरण अनशन पर बैठे भूपेंद्र सिंह कोरंगा को जबरन उठाकर चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। उधर देहरादून में पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरना दे रहे छात्रों के बीच पहुंच कर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी दी कि इस पूरे प्रकरण की वह सीबीआई से जांच कराने की संस्तुति कर रहे हैं। छात्रों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नही होने दिया जायेगा। इस दौरान धरनास्थल पर भारी अफरा-तफरी मच गई। युवाओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई। आन्दोलनकारियों ने आरोप लगाया कि इस दौरान कुछ महिलाओं के कपड़े फट गए, चश्मे टूट गए और कई युवाओं को चोटें भी आईं। इससे पहले मुख्यमंत्री ने कोरंगा से फोन पर बात भी की थी। पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरना दे रहे छात्रों के बीच पहुंच कर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी दी कि इस पूरे प्रकरण की वह सीबीआई से जांच कराने की संस्तुति कर रहे हैं। छात्रों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नही होने दिया जायेगा। उन्होंने छात्रों से आन्दोलन समाप्त करने की अपील की है।
