उत्तराखण्ड
पीएम मोदी ने सीमा से सटे गुंजी गांव का दौरा कर आईटीबीपी के जवानों व गामीणों से की मुलाकात
पीएम मोदी ने सीमा से सटे गुंजी गांव का दौरा कर आईटीबीपी के जवानों व गामीणों से की मुलाकात
सीएन, पिथौरागढ़/अल्मोड़ा। आज गुरूवार को पीएम नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा जिले के दौरे पर पहुंचे है। यहां पर स्थित पार्वती कुंड में पीएम मोदी ने पूजा अर्चना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सीमा से सटे गुंजी गांव का भी दौरा किया। इस खास मौके पर पीए मोदी का भव्य स्वागत किया गया। यहां के स्थानीय महिला और पुरुषों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी ने स्थानीय कलाकारों, भारतीय सेना, आईटीबीपी और बीआरओ कर्मियों के साथ भी बातचीत की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुंजी गांव में उत्तराखंड के पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र पर हाथ आजमाया। पीएम मोदी सेना, आईटीबीपी और बीआरओ के साथ स्थानीय लोगों से बातचीत करने के लिए गुंजी गांव पहुंच गए हैं। यहां पर रंगा समाज के लोगाें ने पीएम को पारंपरिक परिधान रंगा व्यंथला पहनाया। इसके बाद वह अल्मोड़ा जिले के जागेश्वरधाम के लिए रवाना हो गये। जहां वह पूजा अर्चना के बाद टीआरसी में अल्प विश्राम के बाद पिथौरागढ़ के लिए रवाना होंगे। पिथौरागढ़ में वह 4200 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे तथा जनसभा को भी संबोधित करेंगे।