उत्तराखण्ड
पुलिस आरक्षी/पीएसी/आईआरबी व अग्निशमन की परीक्षा 18 दिसंबर को होगी
सीएन, देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पुलिस आरक्षी/पीएसी/आईआरबी व अग्निशमन की परीक्षा 18 दिसंबर रविवार को पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 1:00 बजे तक एकल सत्र में संपन्न होगी। परीक्षा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को मुख्य सचिव एसएस संधू, लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार सहित शासन के उच्च अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों में परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभी जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों को निर्देश देते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि भर्ती परीक्षा सहित आगामी समय में संपन्न होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं को पूर्ण पारदर्शिता बिना किसी त्रुटि के साथ संपन्न कराई जानी है। इसके लिए जिला स्तर पर बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पेयजल, विद्युत फर्नीचर, सीसीटीवी की व्यवस्था कर ली जाए। परीक्षा केंद्र में कोई भी अभ्यर्थी मोबाइल घड़ी तथा अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जाएगा। इस हेतु परीक्षा केंद्र के बाहर गहनता से चेकिंग की व्यवस्था की जाए। प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे के साथ ही दीवार घड़ी लगाए जाए, साथ ही विद्युत की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त परीक्षा के दिन सभी परीक्षा केंद्रों में 100 मीटर परिधि में धारा 144 लागू की जाए तथा पुलिस विभाग जनपद के अवांछनीय व्यक्तियों पर नजर बनाए रखे जाने के साथ ही ऐसे तत्वों को 107/16 के तहत कार्यवाही भी करें। प्रत्येक जिले में प्रशासन तथा पुलिस से एक एक वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाने के साथ ही सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। परीक्षा को पूर्ण रुप से नकल विहीन संपन्न करने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। पुलिस और एसओजी को एक्टिव रखें रहे।
सभी जिलाधिकारी जिला स्तर पर सभी कोचिंग संस्थानों के साथ पूर्व में ही बैठक कर आवश्यक निर्देश परीक्षाओं को लेकर देना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सभी परीक्षा केंद्र प्रभारियों व प्रधानाचार्य के साथ पूर्व में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दे दें। बैठक में अध्यक्ष लोक सेवा आयोग उत्तराखंड डॉ. राकेश कुमार ने अवगत कराया कि सभी जिलों में परीक्षा संपन्न कराने में जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही आयोग तथा सभी परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों को ऑनलाइन परीक्षा संबंधित प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।