Connect with us

उत्तराखण्ड

प्रधानमंत्री मोदी हर्षिल मुखबा पहुंचे, गंगा मंदिर में 20 मिनट तक मां गंगा की विशेष पूजा-अर्चना की

प्रधानमंत्री मोदी हर्षिल मुखबा पहुंचे,  गंगा मंदिर में 20 मिनट तक मां गंगा की विशेष पूजा-अर्चना की
सीएन, उत्तरकाशी/देहरादून।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को हर्षिल मुखबा स्थित गंगा मंदिर में 20 मिनट तक मां गंगा की विशेष पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के हर्षिल पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने मुखवा में मां गंगा की पूजा.अर्चना की। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तरकाशी में जनसभा को संबोधित किया। इसके अलावा पीएम मोदी हर्षिल में बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई। बता दें कि पीएम मोदी का इस साल उत्तराखंड का दूसरा दौरा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आभार किया। सीएम धामी के आग्रह पर शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को हर्षिल-मुखबा क्षेत्र के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को हर्षिल-मुखबा क्षेत्र के प्रस्तावित दौरे के तहत सबसे पहले गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा मुखीमठ जाकर गंगा मंदिर में दर्शन व पूजा किया। तय कार्यक्रमानुसार पीएम मोदी सवा नौ बजे मां गंगा का शीतकालीन प्रवास मुखवा गांव में गंगा जी की विशेष पूजा.अर्चना की। गंगोत्री मंदिर समिति ने उन्हें पारंपरिक पहाड़ी परिधान चपकन पहनाने का निर्णय लिया है। यह विशेष परिधान पारंपरिक रूप से मुखवा गांव में सम्मान का प्रतीक माना जाता है और गर्म कोट की तरह पहना जाता है। इस दौरान हर्षिल पहुंचकर उत्तराखंड शीतकालीन पर्यटन और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी देखी, इसके बाद जादुंग व पीडीए के लिए मोटर बाइक व एटीवी-आरटीवी रैलियों तथा जनकताल एवं मुलिंगला के लिए ट्रैकिंग अभियानों को झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। पीएम मोदी करीब साढ़े चार घंटे उत्तराखंड में रहने वाले हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी हर्षिल के लिए सेना के हेलीकॉप्टर से रवाना हुए। अब वे मुखबा गांव पहुंचे हैं। पीएम के कार्यक्रम के दौरान हर्षिल और मुखबा क्षेत्र को जीरो जोन घोषित किया गया है। जमीन से आसमान तक पर चौकसी बढ़ाई गई है। वहीं हर्षिल में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में उत्साह दिख रहा है। सीमांत गांव के ग्रामीण गुरुवार सुबह 7 बजे से ही जनसभा स्थल पर पहुंचने लगे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING