उत्तराखण्ड
नैनीताल में वर्षा व हिमकण गिरने से कड़ाके की ठंड जारी
सीएन, नैनीताल । नैनीताल में आज दोपहर बाद कोहरा छा जाने व शायं को 5 बजे तेज गरज चमक के साथ वर्षा होने व हिमकण(वरमाले) गिरने से कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है । इधर नैनीताल के आस पास साईं काल को वर्षा होने से कड़ाके की ठंड पड़ने शुरू हो गई है।
यहां दोपहर तक हल्की धूप निकली हुई थी । दोपहर बाद आसमान बादलों से घिर गया और पहाड़ियों में कोहरा छा गया । शायं 5 बजे बाद वर्षा के साथ ओले गिरने लगे । इस वर्षा व हल्की ओले गिरने से नैनीताल में एकबार फिर कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है । यहां आज न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेंटीग्रेड रिकार्ड किया गया । मौसम विभाग ने 25 व 26 फरवरी को भी खराब मौसम की चेतावनी दी है ।