Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के प्रत्येक घर में दिसम्बर तक नल से जल पहुंच जाएगा : सोमण्णा

 सीएन, देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट के राज्यसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री वी सोमण्णा ने लिखित जवाब में ये जानकारी दी। सत्र के दौरान भट्ट के सवाल के जवाब में सोमण्णा ने जवाब दिया कि उत्तराखंड सहित राज्यों, संघ राज्य क्षेत्रों की भागीदारी से जल जीवन मिशन कार्यान्वित हो रही है। ताकि देश के प्रत्येक ग्रामीण परिवार के लिए नल जल आपूर्ति का प्रावधान किया जा सके। जहां तक सवाल उत्तराखंड का है तो यहां अगस्त 2019 में जल जीवन मिशन की शुरुआत में मात्र नौ फीसदी यानी 1.30 लाख ग्रामीण परिवारों के पास नल जल कनेक्शन होने की सूचना है। इसके बाद करीब 12.84 लाख और ग्रामीण परिवारों को जेजेएम के तहत नल जल कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। 22 जुलाई तक उत्तराखंड के कुल 14.49 लाख ग्रामीण परिवारों में से 14.14 लाख यानी 97.63 प्रतिशत से अधिक परिवारों के पास उनके घरों में नल जल आपूर्ति हो रही है। उन्होंने जानकारी दी कि राज्य के 100 फीसदी घरों में नल से जल का लक्ष्य वर्तमान वर्ष में दिसम्बर माह तक पूरा कर लिया जाएगा।इसी प्रकार, राज्य में पीएम फसल बीमा को लेकर पूछे गए अतारांकित प्रश्न का जवाब देते हुए कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने बताया कि 2020-21से 2024-25 तक इस योजना के अंतर्गत कुल 6.85 लाख किसानों को लाभ प्राप्त हुआ है। इन पांच वर्षों में फसल क्षतिपूर्ति के तहत 965.7 करोड़ रुपए किसान को दिए गए हैं। उनके एक और सवाल के जवाब में नागर विमानन मंत्रालय में राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने बताया कि उत्तराखंड में संचालित 13 हवाई अड्डे, हेलिपोर्ट को जोड़ने वाले 60 आरसीएस मार्ग परिचालनरत किए गए हैं।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING