Connect with us

अल्मोड़ा

एसएसजे विवि अल्मोड़ा 5 लाख लोगों को योग का निशुल्क प्रशिक्षण देगा

योग विज्ञान विभाग 21 मई से 21 जून तक आओ हम सब योग करें अभियान चलायेगा
सीएन, अल्मोड़ा।
योग विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय 9000 योग शिविरों का संचालन कर 5 लाख लोगों को योग का निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करेगा। योग विज्ञान विभाग में 21 मई से 21 जून तक आओ हम सब योग करें अभियान को सफल बनाने को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई।सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय का योग विज्ञान विभाग अपनी स्थापना वर्ष से ही प्रत्येक वर्ष आओ हम सब योग करें अभियान को संचालित करता आ रहा है जिसमें लाखों लोगों को निःशुल्क योग एवम वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का ज्ञान कराया जाता है। इस वर्ष भी योग विज्ञान विभाग 21 मई से 21 जून तक आओ हम सब योग करें अभियान के अंतर्गत 9000 शिविरों के माध्यम से 5 लाख से अधिक लोगों को योग का प्रशिक्षण प्रदान करेगा जिसमें योग विज्ञान विभाग के 300 से अधिक योग के प्रशिक्षतों द्वारा अपने स्थान प्रातः एवं साय योग के शिविरों का संचालन किया जाएगा।योग विज्ञान विभाग में उक्त अभियान को सफल बनाने को लेकर योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट ने बताया कि आओ हम सब योग करें अभियान के अंतर्गत 21 मई से 21 जून तक 300 से अधिक प्रशिक्षितों के द्वारा 9000 से अधिक शिविरों का संचालन होगा जिसमें 5 लाख से अधिक लोगों को योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।इसके अतिरिक्त प्रतिदिन योग विज्ञान के फेसबुक पेज पर देश-विदेश के विशेषज्ञों के व्याख्यान आयोजित किये जायेंगे। डॉ. नवीन भट्ट ने बताया कि योग विज्ञान विभाग 24 जून से लेकर 26 जून तक अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन करेगा। 21 जून को सिमकनि के खेल मैदान में सामूहिक रूप से योग का अभ्यास किया जाएगा।इसके अतिरिक्त योग विज्ञान विभाग द्वारा स्वामी विवेकानन्द की पुण्य तिथि 4 जुलाई को अंतराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा जिसमें देश-विदेश के विशेषज्ञ प्रतिभाग करेंगे व शोध पत्रों का वाचन किया जाएगा। योग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष ने बताया कि कुलपति प्रो एन एस भंडारी की पहल पर योग विज्ञान विभाग द्वारा खत्याड़ी गांव योग साक्षर गांव के रूप में विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर मुक्त विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. भानु प्रकाश जोशी ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए योग विज्ञान विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान आओ हम सब योग करें को राष्ट्र हित मे बताया एवम भरसक सहयोग करने का आश्वासन दिया। संचालन रजनीश जोशी ने किया। इस अवसर पर विश्वजीत वर्मा, गिरीश अधिकारी, लल्लन सिंह, मोनिका बंसल, विद्या नेगी, भावेश पांडेय सहित सैकड़ों योग प्रशिक्षित मौजूद थे।

Continue Reading
You may also like...

More in अल्मोड़ा

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING