उत्तराखण्ड
हल्द्वानी बनभूलपुरा बनाम रेलवे के बहुचर्चित मामले पर मामला फिर टला, 16 को होगी अगली सुनवाई
सीएन, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी बनभूलपुरा बनाम रेलवे के बहुचर्चित मामले पर आज दस दिसम्बर को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई नहीं हो पाई। दरअसल सुप्रीम कोर्ट की कोर्ट नम्बर 1 में ये मामला 23वें नम्बर पर था। लेकिन 15 नम्बर केस में सुनवाई इतनी लंबी चली कि 23वें मामले का नम्बर नहीं आ पाया। इधर सुनवाई को लेकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस बनभूलपुरा में पूरी तरह मुस्तैद रहा। एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी खुद मोर्चे पर पहुंचे और शांति तथा सुरक्षा व्यवस्था को परखा। ऑटो मोड में फिलहाल 16 दिसंबर 2025 अपडेट हुई है, जो बदल भी सकती है। फाइनल अपडेट के लिये इन्तजार करना होगा। इस बार मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत, न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुयान और न्यायमूर्ति नोंग्मीकाम कोटिश्वर सिंह की तीन सदस्यीय बेंच को सुनवाई करनी थी। सुप्रीम कोर्ट का फैसला प्रभावित क्षेत्र के भविष्य की दिशा तय करेगा

























































