उत्तराखण्ड
धारचूला के कनार को जोङने वाला पैदल पुल बनने के पहले ध्वस्त
20 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन, पूरे क्षेत्र की जनता में व्याप्त है आक्रोश
सीएन, पिथौरागढ़। धारचूला ब्लाक के पीजम से कनार क्षेत्र को जोड़ने के लिए 20 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन आरसीसी पैदल पुल ध्वस्त हो गया। यह गोसीगाड़ में बन रहा है। पुल के ध्वस्त होने के कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि बीडीओ इसकी जांच की बात कह रहे हैं। इस पुल के बन करीब एक हजार आबादी को आवागमन में सुविधा होती। सड़क सुविधा विहीन कनार गांव को जोड़ने के लिए विकासखंड धारचूला की ओर से गोसीगाड़ में आरसीसी पैदल पुल बनाया जा रहा था। विकासखंड ने पुल निर्माण का कार्य आरडब्ल्यूडी को दिया था। गोसीगाड़ में बने पुल का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया था। दो दिन पूर्व यह पुल ध्वस्त होकर नदी में समा गया। निर्माणाधीन पुल के ध्वस्त होने से पूरे क्षेत्र की जनता में आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि सड़क से 15 किमी की दूरी पर बसे कनार गांव के लोग आज भी यातायात सुविधा से वंचित हैं। नदी नालों को पार कर खड़ी चढ़ाई चढ़कर गांव तक पहुंचना पड़ता है। यदि पुल जल्दी नहीं बना तो बरसात में नदी का स्तर बढ़ने पर आवाजाही मुश्किल हो जाएगी। जिला पंचायत सदस्य गंगोत्री दताल का कहना है कि इस गुणवत्ता विहीन कार्य की प्रशासन से जांच की मांग की जाएगी। जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में बुधवार को डीएम से मुलाकात कर शिकायत की जाएगी।