उत्तराखण्ड
पंचायतों के कुल 10,915 पदों के लिए वोट काउंटिंग की प्रक्रिया आज सुबह आठ बजे से शुरू होगी
सीएन, देहरादून। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदान की प्रक्रिया 24 व 28 जुलाई को दो चरणों में पूरी हो गई। अब आज 31 जुलाई को मतगणना हो रही है। पंचायतों के कुल 10,915 पदों के लिए वोट काउंटिंग की प्रक्रिया गुरुवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के नतीजे आज (31 जुलाई) घोषित किए जाएंगे। सुबह 8 बजे से राज्य के 12 जिलों (हरिद्वार को छोड़कर) में मतगणना शुरू होगी, जिसमें 32,580 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने नतीजों को पारदर्शी और सुचारु रूप से घोषित करने के लिए व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं। नतीजे आयोग की वेबसाइट (https://secresult.uk.gov.in) पर भी ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। मालूम हो कि पंचायत चुनाव अधिसूचना 21 जून को जारी हुई थी। पंचायत चुनाव की अधिसूचना 21 जून को जारी हुई थी, जिसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गई थी। नामांकन प्रक्रिया 2 से 5 जुलाई तक चली, जबकि 7 से 9 जुलाई तक नामांकन पत्रों की जांच हुई। 10 और 11 जुलाई को नाम वापसी का समय था, और 14 व 18 जुलाई को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। मॉनसून और आपदा से निपटने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, साथ ही 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं। मतगणना की प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए आयोग ने सभी जरूरी कदम उठाए हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि सभी 12 जिलों के 89 ब्लॉकों में शांतिपूर्ण मतदान हुआ। मतगणना के लिए जिला स्तर पर मतगणना केंद्र स्थापित किए गए हैं, और 95,909 अधिकारियों व कर्मचारियों को तैनात किया गया है। पहले चरण में 17,829 और दूसरे चरण में 14,751 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई। इनमें ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के पद शामिल हैं।
