अल्मोड़ा
उत्तराखंड के नौजवानों को त्रिशूल दीक्षा देने को आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम-बजरंग दल
सीएन, अल्मोङा। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने तय किया है कि उत्तराखंड के नौजवानों को त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही उत्तराखंड स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे।यहां जोशी होटल में हुई बैठक को संबोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुभाष जोशी ने कहा अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर उत्तराखंड के नौजवानों को त्रिशूल दीक्षा, कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्गों का आयोजन, स्थापना दिवस, गुरु पूजन, अखंड भारत संकल्प दिवस, गणेश महोत्सव, जन्माष्टमी आदि कार्यक्रम व्यापक रूप से किए जाएंगे, उत्तराखंड के अंदर जिला ,तहसील ,ब्लाक स्तर पर, समितियों का विस्तार किया जाएगा। बैठक में कार्यकर्ताओं ने ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे पर जो शिवलिंग प्राप्त हुआ वह स्थान काशी विश्वनाथ है। अब बाबा के दर्शनों के लिए श्रृंगार गोरी के दर्शनों के लिए समस्त हिंदू समाज के दर्शन के लिए खोला जाए। वहां नमाज पढ़ना बंद की जाए। बहुत दुखद विषय यह है आज तक यह हमारे शिवलिंग पर वजू करते रहे 350 साल से नंदी महाराज ने प्रतीक्षा कर हिंदू समाज को जागृत करते रहे कि यही काशी विश्वनाथ है। कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाते हुए आतिशबाजी वह मिष्ठान वितरण किया अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष कृष्णा कांडपाल ने कहा कि वर्तमान उत्तराखंड देवभूमि जिहादी के चंगुल में निरंतर फंसती जा रही है। पर्वतीय समाज के भोले भाले लोगों को बहला-फुसलाकर व हमारी बहन बेटियां लव जिहाद की शिकार बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं योजनाबद्ध तरीके से उत्तराखंड के प्रमुख तीर्थ स्थलों पर भी प्रमुख पर्यटक स्थलों पर भी जिहादी विचारों के लोग भूमि जिहाद के नाम से अपना अभियान चला रहे हैं जिसमें पर्वतीय क्षेत्र के लोगों से जमीन खरीद-फरोख्त कर जिहादी विचारों को बढ़ावा दे रहे हैं। आने वाले कल में हमारे भावी पीढ़ी के लिए बहुत बड़ा खतरा है अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल शासन प्रशासन से मांग करता है उत्तराखंड देवभूमि बाहरी लोगों आने वालों पर कड़ी निगरानी कर कठोरतम तरीके से प्रशासन कार्यवाही करें अन्यथा राष्ट्रीय बजरंग दल हिंदू समाज का जागरण कर हिंदू समाज की सुरक्षा के लिए आंदोलन के लिए बाध्य होगा। राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा अल्मोड़ा के युवाओं को बजरंग दल के काम के साथ जोड़कर उनको फिर वीर हिंदू विजेता हिंदू का भाव पैदा कर बाहरी लोग यहां आकर जो हमारे समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं इसका राष्ट्रीय बजरंग दल प्रभावी तरीके से उत्तर देगा। नरेंद्र बिष्ट ने कहा कि जो अजान के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट का जो निर्णय है शासन प्रशासन उसका अनुपालन करवाएं। बैठक के इस अवसर पर ममता नेगी, नेहा नेगी, अंजली आर्या, माया भोज, निकिता रॉयल ,निशा भंडारी ,अमित मेहरा, योगेश रजवार, सागर भोज ,सागर बिष्ट, मुकेश बिष्ट दया किशन पाठक अजय जोशी ,अक्षय ,सौरभ मेहता, दर्शन बिष्ट ,सूरज बिष्ट सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।