उत्तराखण्ड
देर सांय तक लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने बाबा नीब करौली के किये दर्शन, मेला व्यवस्था में पुलीसिंग पास
सीएन, कैंचीधाम। विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम के नीब करौली महाराज मंदिर के स्थापना दिवस पर बुधवार को दो साल बाद मेला आयोजित हुआ। इसके चलते भक्तों का ताता लग गया। रात 12 बजे बाद धीरे धीरे भक्त मंदिर के बाहर लाइन लगाकर खड़े होने लगे। सुबह 3 बजे तक 1 किमी लंबी लाइन लग गई। सुबह 6 बजे आरती बाबा को भोग लगाकर मालपुए का प्रसाद वितरण किया गया। पुलिस प्रसाशन श्रद्धालुओं को लाइन से दर्शन करता रहा। धाम के आस पास वाहनों की आवाजाही बन्द रही। भीमताल से कैंची धाम खैरना से कैंची धाम तक सड़को के किनारे भक्त स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं को शरबत प्रसाद की सेवा देते रहे। वही पुलिस कंट्रोल रूम लगातार भक्तो को दर्शन करने को दिशा निर्देश देता रहा। पुलिस अराजकतत्वों पर नजर बनाती रही। सुबह 7 बजे तक 25 हजार से अधिक श्रद्धालु मंदिर दर्शन करने पहुँच गए। दोपहर 12 बजे तक 50 हजार श्रद्धालु मंदिर के दर्शन कर चुके थे। दोपहर बाद भीङ और बढ़ गई। देर शाम तक डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं के दर्शन का अनुमान है।
मेले में भीङ की संभावना को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ जगदीश चन्द्र, हरवंश सिंह, सीओ प्रमोद शाह समेत कई सीओ 11 इंस्पेक्टर, 24 थानाध्यक्ष तैनात रहे। सीओ भवाली प्रमोद शाह ने बताया कि पहली बार कैंची रुट में जाम की समस्या नही आईं। सीओ के मुताबिक देर सांय तक लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किये।