उत्तराखण्ड
कल ईगास के साथ ही भव्यता के साथ मनाया जायेगा उत्तराखंड का रजत जयंती समारोह : बंशीधर
सीएन, देहरादून। उत्तराखंड अब 25 साल का जिम्मेदार युवा प्रदेश बनने जा रहा है। इस खुशी को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए राज्य सरकार ने एक नवंबर से 11 नवंबर तक जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। साथ ही ‘ ईगास ‘ (पहाड़ में बूढ़ी दिवाली ) को लेकर भी हर घर में उत्साह का माहौल है। इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अपर सचिव बंशीधर तिवारी ने ‘ मिशन न्याय ‘ से बातचीत में बताया हर तबके को साथ लेकर सभी विभागों संग प्रदेश भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। एक सवाल के जवाब में सीएम के अपर सचिव तिवारी ने कहा राज्य के सभी स्कूलों में विकास से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। निबंध और लेख प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। उत्तराखंड राज्य कितने संघर्षों के बाद हासिल हुआ। इस बारे में भी छात्र-छात्राओं को कार्यक्रमों के जरिए जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा तीन और चार नवंबर को विधानसभा का विशेष सत्र भी आयोजित किया जा रहा है। उसके पश्चात राज्य बनने के बाद से लेकर अब तक विकास से संबंधित सभी विभागों की ओर से प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। बंशीधर तिवारी ने बताया विभिन्न विभागों के अलावा पूर्व सैनिकों की ओर से भी कार्यक्रम किए जाएंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को आने वाले 25 वर्षों का भी रोड मैप तैयार करने के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य की विकास परक योजनाओं की तैयारी हम अभी से कर सकें।
 









 
												



















 






 


















