उत्तराखण्ड
उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुरूआती रूझानों में आगे
पूर्व सीएम हरीश रावत लगातार पीछे, वोटों का अंतर लगातार बढ़ रहा
सीएन, देहरादून। 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव केपरिणाम आज आने वाले हैं। सुबह 8 बजे से सभी जगह मतगणना जारी है। जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है, रुझान भी सामने आ रहे हैं। उत्तराखंड में शुरूआती रुझानों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी खटीमा सीट से आगे चल रहे हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत के वोटों में अंतर बढ़ता जा रहा है। लालकुआं विधानसभा में मोहन बेस्ट 7085 वोट से आगे है। हरीश रावत को तीसरे राउंड के बाद 7639 वोट मिले हैं। जबकि, भाजपा के बैनर तले चुनाव लड़ रहे मोहन बिस्ट को 14724 वोट मिले है। हालांकि, कांग्रेसियों का दावा है कि हरीश रावत अगले राउंड में वापसी करते हुए जीत दर्ज करेंगे। उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर मतगणना जारी है। इस बार मैदान में उतरे 632 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला सामने आ जाएगा। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी जानकारी में बताया गया है कि प्रदेशभर की 70 सीटों के लिए 907 टेबल लगाई गई है जिसमें ज्वालापुर, भगवानपुर, पिरानकलियर, रुड़की, मंगलौर, लक्सर के लिए 7 टेबल लगाई गई है। जबकि अधिकतम सीटों पर 14 टेबल लगाई गई। ईवीएम काउंटिंग राउंड सबसे ज्यादा भगवानपुर, ज्वालापुर, रुड़की में 22 राउंड जबकि सितारगंज में 10 राउंड ही गिनती होगी। उत्तराखंड में इस बार 14 फरवरी को 65.10 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिसमें मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस में ही नजर आ रही है। हालांकि आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और उत्तराखंड क्रांति दल भी कुछ सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले में नजर आ रहे हैं। साथ ही कुछ सीटों परनिर्दलीय भी बाजी पलट सकते हैं। इस तरह 10 मार्च को शाम 4 बजे तक सरकार बनने की पूरी तस्वीर साफ हो सकती है। पूरे देशभर की निगाहें जिन सीट पर लगी हुई है, उनमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की खटीमा, पूर्व सीएम हरीश रावत की लालकुंआ, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत की श्रीनगर सीट और अनुकृति गुंसाई रावत की लैंसडाउन सीट, हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत की हरिद्वार ग्रामीण सबसे वीआईपी सीट बनी हुई है। आम आदमी पार्टी के सीएम फेस कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री सीट पर किस तरह का प्रदर्शन करते हैं, इस पर भी सभी की निगाहें लगी रहेंगी। इसके अलावा जिन सीटों के समीकरण सरकार बनाने में सबसे अहम नजर आ रहे हैं, उनमें से यमुनोत्री, केदारनाथ, टिहरी, देवप्रयाग,द्वाराहाट, बागेश्वर, रुद्रपुर, मंगलोर, काशीपुर, झबरेड़ा, लक्सर आदि सीटें शामिल हैं। इसके साथ ही प्रदेश की सियासत में जिन बड़े चेहरों के लिए ये चुनाव खासा महत्वपूर्ण माना जा रहा है, उनमें हरीश रावत, सतपाल महाराज, बंशीधर भगत, दिवाकर भट्ट, विशन सिंह चुफाल की इमेज दांव पर लगी है।