Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड : पलायन के चलते तेजी से घट रही कृषि भूमि : मंत्री प्रसाद नैथानी

उत्तराखंड : पलायन के चलते तेजी से घट रही कृषि भूमि : मंत्री प्रसाद नैथानी
सीएन, देहरादून।
उत्तराखंड में हर साल पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाली आबादी रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों का रुख करती है जिनकी गांव की कृषि भूमि पर कोई भी खेती नहीं होती और भूमि की उपज क्षमता धीरे धीरे खत्म हो जाती है इसी कारण प्रदेश में हर साल कृषि भूमि तेजी से घट रही है लेकिन कृषि विभाग इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। उत्तराखंड में पलायन एक बड़ी समस्या है जिससे निजात पाने के लिए कई बार सरकारों ने बड़े कदम उठाए हैं लेकिन आज तक प्रदेश में पलायन को रोकने के लिए कोई ऐसा रास्ता तैयार नहीं किया है जिससे पलायन को रोका जा सके। प्रदेश में तेजी से हो रहे पलायन की वजह से हर साल पर्वतीय क्षेत्रों में कई हेक्टेयर कृषि भूमि को नुकसान हो रहा है पिछले 12 सालों में उत्तराखंड से 17 लाख से ज्यादा लोग पहाड़ी क्षेत्र से मैदानी क्षेत्र में पलायन कर चुके हैं जिसकी वजह से प्रदेश में 2 लाख हेक्टेयर से ज्यादा कृषि भूमि बंजर हो चुकी है जिसको दोबारा उपजाऊ बनाने के लिए अब जगदीशीला तीर्थाटन समिति ने जिम्मा लिया है, जो प्रदेश की उन भूमि पर जाकर खेती करने का काम करेगी जहां से कृषि भूमि के मालिकों ने पलायन कर दिया है और उनकी कृषि भूमि बंजर पड़ी हुई है, पूर्व कृषि मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने भाजपा सरकार और मौजूदा कृषि मंत्री गणेश जोशी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कृषि मंत्री रहते हुए प्रदेश में एक सर्वे कराया गया था जिसके अनुसार प्रदेश में 9 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि है लेकिन तेजी से हो रहे पलायन की वजह से 2 लाख 45 हजार हेक्टेयर भूमि बंजर हो चुकी है लेकिन ना तो सरकार कोई सर्वे कर रही है और ना ही बंजर हो चुकी कृषि भूमि की सुध ले रही हैए वहीं कृषि मंत्री गणेश जोशी ने भी माना है कि प्रदेश में 2 लाख हेक्टेयर से ज्यादा कृषि भूमि बंजर हो चुकी है लेकिन कृषि मंत्री इस बंजर हो चुकी भूमि के लिए तेजी से हो रहे विकास और भू माफिया को वजह मानते हैं उनका कहना है कि सरकार ने हाल ही में जो सख्त भू कानून बनाने की बात की है उसके जरिए प्रदेश की किसी भूमि को घटना से रोका जा सकता है। किसी भी देश या राज्य की जीडीपी में कृषि का महत्वपूर्ण योगदान होता है, वही राज्य की जीडीपी को मजबूत करने के लिए कृषि क्षेत्र में सरकार को बेहतर फैसले भी लेने होते है हालांकि उत्तराखंड में सरकार, प्रदेश की जीडीपी बढ़ाने के दावे तो कर रही है लेकिन प्रदेश की कृषि भूमि बड़े पैमाने पर बंजर होती जा रही है जिस ओर सरकार ध्यान नही दे रही, ऐसा में सरकार बिना कृषि को बेहतर किए राज्य की जीडीपी बढ़ा पाएगा यह बड़ा सवाल है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING