Connect with us

उत्तराखण्ड

भीमताल में उत्तराखण्ड महक क्रांति नीति 2026-36 लॉन्चिंग कार्यक्रम का आयोजन आज

सीएन, भीमताल। आज रविवार को विकासभवन सभागार, भीमताल में उत्तराखण्ड महक क्रांति नीति 2026-36 लॉन्चिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महक क्रांति नीति की लॉन्चिग सगंध पौधा केन्द्र सेलाकुई देहरादून में मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया।  संस्थान के निर्देशक डॉ नृपेंद्र चौहान द्वारा महक क्रांति नीति के बारे के जानकारी दी गयी इसके अतिरिक्त पांच सेटेलाइट सेंटर का शिलान्यास भाऊवाला सेटेलाइट सेंटर का लोकार्पण, AMS C-14 प्रयोगशाला का शिलान्यास के अतिरिक्त लेमनग्रास प्रजाति कैप-सुधाकर भी कृषकों को समर्पित की गयी। इस कार्यक्रम का विकासभवन सभागार भीमताल में वर्चुअल सीधा प्रसारण किया गया। क्रार्यक्रम के आरम्भ में सगन्ध पौधा केन्द्र कैप के वैज्ञानिक डा० ललित अग्रवाल के द्वारा सगंध खेती के बारे में कृषकों को विस्तार से जानकारी दी गई। विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र प्रमुख भीमताल डॉ हरीश सिंह बिष्ट द्वारा की गई । उन्होंने कहा कि महक क्रांति पॉलिसी की लांचिंग से नैनीताल के सगंध कृषक लाभान्वित होंगे क्योंकि यहां पर जंगली जानवरों के कारण लोगों के द्वारा खेती छोडी जा रही है। सगंध खेती जंगली जानवरों से सुरक्षित है। कार्यक्रम में उपस्थित जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी ने कृषकों से महक क्रान्ति नीति में दिए जाने वाले लाभों द्वारा नैनीताल में सगन्ध पौध की खेती को बढ़ावा देने का आव्हाहन किया। खण्ड विकास अधिकारी भीमताल हर्षित गर्ग द्वारा विकास खंड भीमताल में चल रही योजनाओं का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में कृषि अधिकारी ऋतू टम्टा, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रेमा राणा सहित दिनेश सांगुड़ी,लक्ष्मण सिंह गंगोला,कीर्ति बल्लभ जोशी  के साथ ही बड़ी संख्या में सगंध कृषक उपस्थित थे। कार्यक्रम में संचालन डा० ललित अग्रवाल वैज्ञानिक कैप द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : शुरू होगा स्नो लेपर्ड टूर, शीतकाल में गंगोत्री क्षेत्र पर्यटन के लिए खुलेगा, बागेश्वर में सरयू कॉरिडोर व सरयू उद्गम स्थल के विकास को मिली मंजूरी
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING