उत्तराखण्ड
उत्तराखंड पुलिस भर्ती : 15 मई से शुरू हो सकती है शारीरिक परीक्षा
उत्तराखंड पुलिस भर्ती : 15 मई से शुरू हो सकती है शारीरिक परीक्षा
सीएन, देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की भर्ती के फॉर्म आप सभी ने जरूर भरे होंगे। अगर आपने वह फॉर्म भरे हैं और उसको लेकर अपडेट जानना चाह रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। बता दे कि पुलिस भर्ती के लिए 15 मई से शारीरिक परीक्षाएं शुरू हो सकती है। पुलिस मुख्यालय इसकी तैयारियों में जुट गया है। इसके अलावा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जल्द ही अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि मुख्यालय स्तर पर कोशिश कि जा रही है कि सभी जिलों में 15 मई से फिजिकल टेस्ट शुरू करवा दिए जाये। उन्होंने युवाओ से शारीरिक परीक्षा के लिए तैयार होने के लिए कहा है। गौरतलब है कि दिसंबर 2021 से ही उत्तराखंड पुलिस भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए थे। इस भर्ती में उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल के 1521 पदों पर आवेदन मांगे गए थे। इसके लिए करीब दो लाख 58 हजार युवाओ ने आवेदन किया है लेकिन अभी तक शारीरिक परीक्षा नहीं हो पायी है। युवा इस भर्ती में आयुसीमा बढ़ाने कि मांग कर रहे है।