उत्तराखण्ड
हल्द्वानी से प्रयागराज के लिए शुरू हुई वोल्वो बस सेवा, 888 किमी का किराया 1597 रुपए
हल्द्वानी से प्रयागराज के लिए शुरू हुई वोल्वो बस सेवा, 888 किमी का किराया 1597 रुपए
सीएन, हल्द्वानी। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ भारी संख्या में उमड़ रही है जिसको ध्यान में रखते हुए नैनीताल जिले के हल्द्वानी से प्रयागराज के लिए वोल्वो बस सेवा का संचालन शुरू कर दिया गया है इस सेवा से यात्रियों को यात्रा करने में अधिक सहूलियत और आराम मिलेगा जिसके चलते वे अपनी यात्रा को बिना झंझट के पूरा कर सकेंगे। हल्द्वानी से प्रयागराज के लिए शुरू की गई वोल्वो बस सेवा यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा बनकर उभर रही है। बता दें उत्तराखंड परिवहन निगम ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के तहत नैनीताल जिले के हल्द्वानी से प्रयागराज के लिए बस सेवा शुरू की है। दरअसल इस वोल्वो बस को बीते 12 जनवरी को काठगोदाम डिपो से पहली बार हरी झंडी दिखाकर करीब 4 बजे रवाना किया गया जो पहले दिन 26 श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज को चली और यह बस लखनऊ के रास्ते देर रात प्रयागराज पहुँची । बताते चलें ये बस हल्द्वानी बस अड्डे से हर दिन 3 बजे चलेगी जो प्रयागराज से भी दोपहर 3 बजे हल्द्वानी को आएगी। जिसमें साधारण बस सेवा का किराया 870 रुपए करीब रखा गया है। वहीं एआरएम काठगोदाम राजेंद्र कुमार आर्य ने बताया कि हल्द्वानी बस अड्डे से बीते रविवार की शाम 4 बजे वोल्वो बस प्रयागराज के लिए रवाना हुई जिसके लिए ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग होने लगी है। यह बस हल्द्वानी से चलकर अगले दिन सुबह 4 बजे प्रयागराज पहुंचेगी जो 888 किलोमीटर का सफर तय करेगी जिसका किराया 1597 रखा गया है ।