उत्तराखण्ड
बेस्ट आईएएस का खिताब पाने वाले पिथौरागढ़ के डीएम चौहान का स्वागत
बेहतरीन कार्यों के लिए मुंबई में न्यूजमेकर्स एचिवर्स अवार्ड से किया सम्मानित
सीएन, पिथौरागढ़। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान को सामाजिक जागरूकता एवं बेहतरीन कार्यों के लिए मुबई में आफ्टरनून वॉइस की तरफ से बेस्ट आईएएस अफसर का न्यूजमेकर्स एचिवर्स अवार्ड 2022 से सम्मानित किए जाने पर क्लेक्ट्रेट परिसर के समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों ने बुके भेंट कर बधाई दी। इस दौरान मिष्ठान वितरण भी किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भगवत प्रसाद पांडेय, व्यैक्तिक अधिकारी कमल पांडेय, प्रशासनिक अधिकारी महेन्द्र चंद, पेशकार प्रेम जोशी आदि मौजूद थे। मुंबई के प्रतिष्ठित समाचार एजेंसी आफ्टरनून वॉइस की तरफ से हर साल देशभर में सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाता है। इस साल भी 2022 के अचीवर्स अवार्ड के लिए देशभर में लीक से हटकर काम करने वालों का सर्वे हुआ। इसके बाद सरकारी सेवा, सामाजिक क्षेत्र, राजनीति, एजुकेशन, चिकित्सा समेत अन्य क्षेत्र में बेहतर काम करने वालों का चयन हुआ। उत्तराखंड से नेपाल और चीन बॉर्डर से लगे पिथौरागढ़ में बतौर डीएम डॉ आशीष चौहान के कार्यों को देखते हुए उन्हें बेस्ट आईएएस अफसर के लिए चुना गया। जिलाधिकारी को विगत 01 मई को मुंबई में न्यूजमेकर्स एचिवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया।