उत्तर प्रदेश
महाकुंभ की परम सुंदरी साध्वी ने दिया मनचाहा प्यार वश करने का मंत्र, सोशल मीडिया पर सनसनी
महाकुंभ की परम सुंदरी साध्वी ने दिया मनचाहा प्यार वश करने का मंत्र, सोशल मीडिया पर सनसनी
सीएन, प्रयागराज। इस समय पूरे देश में प्रयागराज महाकुंभ के ही चर्चे चल रहे हैं। इस दौरान साधु-संतों के अलग-अलग अवतार देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच सबसे ज्यादा खबरों में बनी हुई है परम सुंदरी साध्वी, जिनकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी। अभी तक तो उनकी खूबसूरती की ही बातें हो रही थी पर अब उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुन आपको बेहद हैरानी होगी। मॉडलिंग और एक्टिंग छोड़कर तकरीबन दो साल पहले निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि से इच्छा लेने वाली इस साध्वी का नाम हर्षा रिछारिया है। वैसे तो उन्होंने मॉडलिंग और एंकरिंग की दुनिया में खूब नाम कमाया है, अब वह महाकुंभ में खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्होंने निरंजनी अखाड़े के संतों के साथ शाही रथ पर बैठकर त्रिवेणी की धारा में आस्था की डुबकी भी लगाई। अब हर्षा रिछारिया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने मनचाहे प्यार को वश में करने का मंत्र बता रही हैं। एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में हर्षा ने कहा कि उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत युवती कहे जाने पर खुशी हुई, लेकिन साध्वी का टैग उन्हें ठीक नहीं लगता। उनका कहना है कि वह साध्वी नहीं हैं, अभी तो सनातन को जान रही हैं। लोगों ने उनकी वेशभूषा देखकर उन्हें साध्वी का नाम दे दिया है। साध्वी हर्षा रिछारिया ने मकर संक्रांति पर अमृत स्नान किया। इस पर साध्वी हर्षा ने कहा कि ये स्नान हम सभी की जिंदगी में बहुत अहमियत रखता है। मुझे ये लाभ करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है यह बड़ी बहुत बात है। सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने को लेकर साध्वी हर्षा ने कहा मैंने कहीं नहीं बोला कि मैं बचपन से साध्वी हूं। साध्वी मैं अभी भी नहीं हूं। लेकिन रही बात ये कि मेरी पुरानी तस्वीरों को दिखाया जा रहा है तो हां मैं ये चीज को मैं वहां एक्टिव थी और मैं एंकरिंग फील्ड से आ रही हूं। तो इसमें समस्या कहां है। सबके पास्ट में ये सब चीजें होती है। बता दें कि महाकुंभ में एक पत्रकार ने हर्षा रिछारिया का इंटरव्यू लिया था। यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया और अपनी खूबसूरती की वजह से सोशल मीडिया पर छा गई। लोग सोशल मीडिया पर हर्षा रिछारिया को लेकर कमेंट भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर हर्षा काफी एक्टिव रहती है और इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाखों फॉलोअर्स हैं। वह आगे कहती हैं कि काफी लोग मुझे मैसेज कर रहे हैं कि दीदी हमें हमारा मनचाहा प्यार वश में करना है ताकि वो हमसे शादी कर ले और कभी दूर न जाए, तो आज मैं आपको ऐसा एक मंत्र बताने वाली हूं जिसे आप अपने जीवन में अपना मनचाहा प्यार, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड को अपने वश में कर सकते हैं। वो आप को कभी छोड़कर नहीं जाएगा, आपकी हर बात मानेगा। उन्होंने कहा-और वो मंत्र है. ऊं गिली गिली छू….ऊं फट् स्वाहा। इस मंत्र का आपको डेली 1008 बार जाप करना है। और अगले 11 दिन तक करना है। अगर बारहवें दिन तक आपको कोई रिजल्ट नहीं मिलता तो वापस से कमेंट करना, नया मंत्र बताऊंगी। मैं खुद ढूंढ रही हूं। बता दें कि ये एक फनी रील है और ऐसा कोई मंत्र नहीं है। इस पुरानी वीडियो के अब एक बार फिर से चर्चे होने लगे हैं।