उत्तर प्रदेश
हनुमान जी की मूर्ति की परिक्रमा करने वाले कुत्ते का दिल्ली के अस्पताल में चल रहा है इलाज, सेहत के लिए हुआ भंडारा
सीएन, नगीना (बिजनौर)। यूपी के नगीना स्थित गांव नंदपुर के मंदिर में एक सप्ताह तक हनुमान जी की मूर्ति की परिक्रमा करने वाले कुत्ते का दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी सेहत के लिए ग्रामीण कामना कर रहे हैं। मंदिर में भंडारा आयोजित किया गया। भंडारे का शुभारंभ भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री अनूप वाल्मीकि ने फीता काटकर किया। नगीना-बढ़ापुर रोड स्थित गांव नंदपुर के मंदिर में एक कुत्ते द्वारा हनुमान जी की मूर्ति की सात दिन तक परिक्रमा करने की चर्चा चारों तरफ हो रही है। दो दिन पहले कुत्ते की सेहत खराब हुई थी। पशु चिकित्सकों ने उसकी जांच की थी। एनजीओ की टीम ने कुत्ते को अपने साथ दिल्ली के मैक्स पैट जेड सेंटर भर्ती कराया था। वहां उसका एक्सरे हुआ। एनजीओ के सदस्य ने बताया कि अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट आई, जिसमें कुत्ते के पेट में इंफेक्शन पाया गया था। अब उसकी हालत में सुधार बताया जाता है। गांव में उसके जल्द पूर्ण स्वस्थ होने की कामना के लिए भंडारे का आयोजन हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि अब पूर्ण रूप के ठीक होने के बाद ही टीम कुत्ते को गांव नंदपुर वापस लेकर लौटेगी। मंदिर के व्यवस्था देख रहे तुषार सैनी, अश्वनी सैनी, राजेंद्र सैनी, अमित सैनी, हिमांशु सैनी का कहना है कि कुत्ते के स्वास्थ्य लाभ के लिए मंदिर में बराबर हवन पूजन कर रहे हैं। मंदिर परिसर में एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। मंदिर परिसर में मेला भी लग गया है।













































