मौसम
उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी
सीएन, देहरादून। उत्तराखंड में मौसम में बदलाव के आसार हैं। उत्तराखंड में इन दिनों मौसम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। मौसम विभाग ने आज 10 दिसंबर के लिए कई जिलों में भारी बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की पूरी संभावना है, जिससे तापमान में 3 से 6 डिग्री की गिरावट आ सकती है। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर जैसे जिलों में बादल फटने, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं का अलर्ट है।



























































