मौसम
देहरादून, नैनीताल व बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट
सीएन, देहरादून/नैनीताल। उत्तराखंड में मानसून की बारिश जारी है. आज गुरुवार को भी पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग ने जो अलर्ट जारी किया है, उसके अनुसार राज्य के 4 जिलों में भारी वर्षा होने का अनुमान है. बाकी 9 जिलों में बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर होने का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 2 अगस्त तक का मौसम अलर्ट जारी किया: इसके साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने अगले तीन दिन यानी 2 अगस्त तक का मौसम का अलर्ट भी जारी कर दिया है. इस अलर्ट के अनुसार जुलाई महीने के आखिरी दिन यानी गुरुवार 31 जुलाई को राज्य के देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी. राज्य के अन्य पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन और बिजली चमकने के साथ ही तीव्र से अति तीव्र बारिश का दौर रहेगा. मैदानी इलाकों के जिलों में गर्जन और बिजली चमके का अलर्ट है. मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार उत्तराखंड के 4 पहाड़ी जिलों जिनमें एक गढ़वाल मंडल और 3 कुमाऊं मंडल में हैं, कहीं-कहीं भारी बारिश होगी. गढ़वाल मंडल के देहरादून जिले में भारी बारिश का अनुमान है. कुमाऊं मंडल के नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान है. इसके साथ ही राज्य के बाकी 9 जिलों में कहीं-कहीं गर्जन और बिजली चमकने के साथ वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर चलेंगे.
