मौसम
भारी बर्फबारी के बीच फंसी 100 गाड़ियां, मनाली पुलिस ने किया रेस्क्यू, उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फबारी
भारी बर्फबारी के बीच फंसी 100 गाड़ियां, मनाली पुलिस ने किया रेस्क्यू, उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फबारी
सीएन, कुल्लू/देहरादून। हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली के ऊपरी क्षेत्रों में देर शाम एक बार फिर मौसम ने करवट ली। जिसके साथ ही बर्फबारी का दौर भी शुरू हो गया। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं घाटी में हो रही बर्फबारी के चलते अटल टनल और जिला लाहौल.स्पीति की तरफ जाने वाली सभी गाड़ियों को भी सोलंगनाला बैरियर तक ही जाने की अनुमति दी गई। इसके आगे सिर्फ फोर बाई फोर गाड़ियों को ही जाने की परमिशन दी गई। वहीं घाटी में शाम को ही रही बर्फबारी के कारण अटल टनल रोहतांग के धुंधी नामक जगह पर सड़क पर बर्फ की मोटी परत जम गई। जिससे यहां पर सड़क काफी फिसलन भरी हो गई। जिसके कारण यहां पर 100 के करीब गाड़ियां फंस गई थी। जिन्हें मनाली पुलिस की टीम ने डीएसपी मनाली केडी शर्मा के नेतृत्व में माइनस तापमान में बीआरओ के सहयोग से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि घाटी में देर शाम को एकाएक मौसम ने फिर से करवट ली थी। जिसके बाद यहां पर बर्फबारी का दौर भी शुरू हो गया था। हालांकि आज पुलिस प्रशासन ने सभी गाड़ियों को सोलंगनाला के पास ही रोक दिया गया था। सिर्फ फॉर बाय फॉर गाड़ियों को ही आगे जाने की अनुमति दी गई। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया देर शाम को एकाएक अटल टनल रोहतांग के पास तेज बर्फबारी शुरू हो गई थी। जिसके कारण सड़क पर भी काफी ज्यादा बर्फ जम गई थी और फिसलन भी काफी ज्यादा हो गई थी। जिसके कारण यहां पर कई गाड़ियां स्किड हो रही थी। यहां पर करीब 100 के करीब गाड़ियां फंस गई थी। जिन्हें हमारी टीम ने माइनस तापमान में बीआरओ और स्थानीय युवाओं की मदद से सुरक्षित निकाल लिया है। उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फबारी उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल चुका है। पहाड़ों पर सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो गई है। लगातार हो रही बर्फबारी ने क्षेत्र में तापमान में भारी गिरावट ला दी है। साथ ही बर्फबारी से लोगों के चेहरे खिल उठे हैं। उत्तराखंड के चमोली में पहाड़ों में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल चुका है। पहाड़ों में सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो चुकी है। यहां लगातार बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी होने से एक बार फिर से तापमान में गिरावट आ चुकी है। बर्फबारी के बाद लोग कड़ाके की ठंड महसूस कर रहे हैं और अपने घरों में दुबकने के लिए मजबूर हो चुके हैं। उत्तराखंड के औली में भी तकरीबन आधा फीट के आसपास बर्फ की चादर पूरी तरह से बिछ गई है। इसके चलते यहां पर पहुंचे हुए सैलानी बर्फबारी का लुत्फ उठाते हुए देखे जा रहे हैं। ग्रामीण इलाके एक बार फिर से बर्फ की चादर में पूरी तरह से ढके हुए नजर आ रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की भविष्यवाणी एक बार फिर से पहाड़ों में सही सटीक साबित हो चुकी है। इसके अलावा कुमाऊं के नैनीताल की ऊंची चोटियों, मुक्तेश्वर, मुनस्यारी, रानीखेत में भी बर्फबारी होने से काश्तकारों के चेहरे खिले हुए है।