मौसम
बुधवार को भारी बारिश की चेतावनी के बाद नैनीताल, चमोली व चंपावत के स्कूलों में अवकाश
,सीएन, देहरादून। मौसम विभाग की बुधवार को भारी बारिश की चेतावनी के बाद नैनीताल,चमोली और चंपावत के जिलाधिकारियों ने अपने अपने जनपदों में कक्षा एक से 12 तक के स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश का ऐलान कर दिया है। नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना ने कहा है कि इस आदेश को सख्ती से लागू कराया जाए। मौसम विभाग ने लोगों स जरूरी कार्यों से ही घर से बाहर निकलने व अति सर्तकता बरतने की अपील की है।
