मौसम
मंगलवार को देहरादून, नैनीताल सहित प्रदेश के छह जिलों में भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी
सीएन, देहरादून/नैनीताल। मंगलवार को देहरादून, नैनीताल सहित प्रदेश के छह जिलों में भारी से भारी बारिश का मौसम विभाग ने ओरेंज अलर्ट जारी किया है। बीते 20 जून से मानसून के दस्तक देने के बाद से ही राज्य के कई हिस्सों में रोज बारिश हो रही है. इस दौरान कभी रेड अलर्ट तो कभी ऑरेंज अलर्ट, लेकिन येलो अलर्ट तो मानो आम हो गया है. बीते कुछ दिनों से पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक में मौसम करवट ले रहा है। उत्तराखंड के सभी जिलों के ज्यादातर हिस्सों में आज बौछारें देखने को मिल सकती हैं. इस दौरान कहीं-कहीं तेज बिजली चमक सकती है और कहीं तेज हवाएं भी चलने की संभावना है. देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज यानी मंगलवार (29 जुलाई) को उत्तरकाशी, देहरादून, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपदों के कई हिस्सों में भारी बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा, अल्मोड़ा, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर, चमोली के कई इलाकों में बिजली चमक सकती है, तेज दौर की बारिश भी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। नैनीताल में बीती रात से ही बारिश हो रही है नदियों व झीलों का जल स्तर बढ़ गया है। देहरादून में आज का मौसम कुछ अलग ही रंग दिखा सकता है. सुबह से ही आसमान में बादल घेराबंदी बना लेंगे. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक और एक-दो दौर की हल्की बूंदाबांदी लोगों को ठंडक का एहसास कराएगी. कुछ इलाकों में अचानक तेज बारिश की दस्तक भी हो सकती है, जिससे सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक का असर देखने को मिल सकता. हर दिन बदलता मौसम और लगातार जारी अलर्ट प्रदेशवासियों को सजग रहने की चेतावनी दे रहा है. खासकर पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन और जलभराव जैसी समस्याएं कभी भी सामने आ सकती हैं. ऐसे में जरूरत है सतर्क रहने की. चाहे आप शहर में हैं या गांव में, छाता और जानकारी दोनों साथ रखें. मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान देना और यात्रा से पहले मौसम की स्थिति जान लेना बेहद जरूरी है.



















































