मौसम
हिमाचल व उत्तराखंड में आज 12 दिसंबर को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में फिर बर्फबारी की संभावना
हिमाचल व उत्तराखंड में आज 12 दिसंबर को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में फिर बर्फबारी की संभावना
सीएन, नैनीताल/शिमला। बीते रविवार को हुई बर्फबारी के बाद हिमाचल व उत्तराखंड में मौसम साफ बना हुआ था। अब एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू होगा। बीते रविवार को पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के बाद हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड की पहाड़ियों में पिछले दो महीनों से चल रहा ड्राई स्पेल खत्म हुआ था। हालांकि अभी भी बारिश और बर्फबारी उम्मीद के मुताबिक कम ही हुई है, लेकिन इस बारिश.बर्फबारी के किसानों और बागवानों ने राहत की सांस जरूर ली है। नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली, शिमलाए मनाली, लाहौल स्पीति में रविवार और सोमवार को लगातार दो दिन बर्फबारी हुई थी। बर्फबारी के कारण कई सैलानी लाहौल स्पीति और रोहतांग पास में फंस गए थे जिन्हें पुलिस ने रेस्क्यू किया था। रविवार और सोमवार को हुई बर्फबारी के बाद प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है। मैदानी इलाकों में किसान अभी भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि रविवार को हुई बारिश गेहूं और अन्य फसलों के लिए नाकाफी है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 12 दिसंबर को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में अलग अलग स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं, रविवार-सोमवार को हुई बर्फबारी के बाद उत्तराखंड व हिमाचल आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ गई हैं, आने वाले दिनों में अगर अच्छी बर्फबारी होती है तो भारी संख्या में सैलानियों के पहुंचने की उम्मीद हैं। पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है। ठंडी हवाएं चलने से सुबह शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वही दिन के समय धूप निकलने से ठंड से राहत जरूर मिल रही है।