मौसम
उत्तराखंड में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना, केदारनाथ धाम में एक फीट से अधिक बर्फ जमा
उत्तराखंड में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना, केदारनाथ धाम में एक फीट से अधिक बर्फ जमा
सीएन, रूद्रप्रयाग/नैनीताल। उत्तराखंड के लिए पूर्वानुमान जारी किया है जिसके मुताबिक 27 और 28 दिसंबर को राज्य की अनेक जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। केदारनाथ में इस सीजन की अच्छी बर्फबारी हुई है। धाम में एक फीट से अधिक बर्फ जमा हो चुकी है जिस कारण पुनर्निर्माण कार्य ठप हो चुके हैं। धाम से 20 से अधिक मजदूर भी लौट गए हैं। केदारनाथ में अधिकतम तापमान माइनस 8 और न्यूनतम तापमान माइनस 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। पूर्वाह्न से केदारनाथ में बर्फबारी शुरू हो गई थी जो देर शाम तक होती रही। लगभग 8 इंच तक नई बर्फ जमा हुई। केदारनाथ में मौजूद वुड स्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी के टीम प्रभारी सेवानिवृत्त कैप्टन सोवन सिंह बिष्ट ने बताया कि शीतकाल के इस सीजन में पहली बार केदारनाथ में एक फीट से अधिक बर्फ जमा है। इधर केदारनाथ पैदल मार्ग पर 200 मजदूर रास्ते को दुरुस्त करने में जुटे हैं। मौसम विभाग ने एक बार फिर से पूरे उत्तराखंड के लिए पूर्वानुमान जारी किया है जिसके मुताबिक 27 और 28 दिसंबर को राज्य की अनेक जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने 27 से 29 दिसंबर तक बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। मसूरी, चकराता, धनौल्टी, हर्षिल, औली, जोशीमठ, चोपता, नैनीताल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा जैसे स्थानों पर नए साल पर पर्यटकों को बर्फ मिलने के पूरे आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक तीन दिन राज्य के दो हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी। पूर्वानुमान के मुताबिक नए साल पर यहां आने वाले पर्यटकों को पहाड़ों पर खूब बर्फ मिलेगी। मसूरी में न्यू ईयर पर पर्यटकों के पहुंचने और बर्फबारी के अनुमान को देखते हुए पुलिस. प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। यहां के लिए ट्रैफिक प्लान बनाने के साथ ही पार्किंग की सुविधाएं बढ़ाने का काम शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार से राज्य में मौसम बदलेगा और उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर में कुछ जगहों पर अन्य जिलों में कहीं.कहीं हल्की बारिश होगी। साथ ही ढाई हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की उम्मीद है। यह दौर शनिवार और रविवार तक रहने का अनुमान है और वीकेंड पर राज्य में दो हजार मीटर तक की ऊंचाई में बसे इलाकों में बर्फबारी की पूरी संभावना बन रही है।