मौसम
बरसात-बर्फबारी और आकाशीय बिजली का खतरा, तीन दिन का येलो अलर्ट जारी
बरसात-बर्फबारी और आकाशीय बिजली का खतरा, तीन दिन का येलो अलर्ट जारी
सीएन, देहरादून। मौसम विभाग ने 29 अप्रैल तक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। राज्य के पर्वतीय जिलों में 25 अप्रैल से लेकर के 29 अप्रैल तक पर्वतीय जनपदों में विशेष कर 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी तथा शेष जनपदों में वर्षा और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने 25 अप्रैल 28 अप्रैल और 29 अप्रैल के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि तथा आकाशीय बिजली चमकने की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में कहीं-कहीं बिजली गिरने से जानमाल की हानि कच्चे मकानों में हल्का नुकसान तथा फसलों को बड़ा नुकसान हो सकता है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट के तहत विशेष सतर्कता बरतने की अपील आम जनमानस की है। मौसम विभाग ने 26 और 27 अप्रैल को मौसम खुला रहने तथा गर्मी के बढ़ने की बात कही है।
क्या करें आकाशीय बिजली से बचने के लिए
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों को आकाशीय बिजली से बचने के लिए जागरूक किया है तथा यह चेतावनी भी जारी की है कि आकाशीय बिजली चमकने के दौरान कभी भी इकलौते पेड़ के नीचे न खड़े हों। आकाशीय बिजली से बचने के लिए किसी भी वृक्ष के नीचे न खड़े हों, वृक्ष बिजली को आकर्षित करते हैं। इससे आप पर बिजली गिरने का खतरा और बढ़ जाता है। तेज आकाशीय बिजली कड़कने की अवस्था में कभी भी बहुत ऊंची इमारत के आस-पास न खड़े हो। आकाशीय बिजली गिरने से वह इमारत क्षतिग्रस्त हो सकती है और आप मलबे के नीचे दब भी सकते हैं। अगर आकाश में बिजली कड़क रही है, तो कभी भी हाथ में धातु से बनी चीजों को न पकड़ें। आकाशीय बिजली कड़कने के समय बिजली या टेलीफोन के खंभों आदि से दूर रहें। आकाशीय बिजली से बचने के लिए घरों में तड़ित चालक लगवाएं। घर में इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाले सभी उपकरण बंद कर दें। यदि आप बाइक अथवा कार से यात्रा कर रहे हैं, तो तुरंत किसी सुरक्षित जगह पर चले जाएं। यदि आप जंगल में फंसे हुए हैं, तो घने पेड़ों की छाया में चले जाएं। जब आकाश में बिजली चमक रही है, तो घर में नंगे पर फर्श पर न घूमें।