मौसम
उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना, दिन रहेंगे शुष्क
सीएन, देहरादून/नैनीताल। उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून, हरिद्वार और हल्द्वानी जैसे मैदानी जिलों में सुबह-शाम तापमान तेजी से गिरेगा और शीतलहर चल सकती है।उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पारा माइनस 12 डिग्री तक पहुँच चुका है।बदरीनाथ में न्यूनतम तापमान करीब 0°C, जबकि केदारनाथ में –12°C तक गिरने का अनुमान है। 3200 मीटर से ऊपर के क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश की संभावना है। मैदानी इलाकों में पाला पड़ने से सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं। धुंध और प्रदूषण के कारण वायु गुणवत्ता प्रभावित रहने की चेतावनी दी गई है। मंगलवार को नैनीताल सहित अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने व शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है। इस बीच रात्रि में पाला गिरने से हाड़तोड़ ठंड का प्रकोप जारी है।





























































