मौसम
उत्तराखंड : 1 फरवरी से नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की चेतावनी, बारिश व बर्फबारी का अलर्ट जारी
सीएन, देहरादून/नैनीताल। उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। मौसम विभाग ने आज यानी 31 जनवरी को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 3000 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है।मौसम विभाग के अनुसार, आज ऊधम सिंह नगर, नैनीताल और हरिद्वार के निचले इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है, जिससे सुबह और देर रात दृश्यता प्रभावित हो सकती है। राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है। हालांकि, विभाग ने 1 फरवरी से नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की चेतावनी दी है, जिसके चलते प्रदेशभर में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि 1 फरवरी से 4 फरवरी तक उत्तराखंड में मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। फिलहाल पिथौरागढ़ के मुनस्यारी, चमोली के बद्रीनाथ धाम और औली, रुद्रप्रयाग के चोपता और उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम में चार दिन बाद भी बर्फ जमी हुई है। इन इलाकों में मौसम साफ होने से पर्यटकों की भीड़ देखने को मिल रही है। आज प्रदेश में दिन का अधिकतम तापमान 20 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जबकि पहाड़ी इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। नैनीताल में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सुबह और शाम ठंड का प्रकोप जारी रहेगा। देहरादून और मैदानी क्षेत्रों में तापमान आरामदायक रहेगा, लेकिन बादलों के कारण धूप कमजोर महसूस हो सकती है। वहीं, ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड, कोहरा और बारिश-बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हो सकता है। 1 फरवरी को उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग के कई इलाकों में तथा देहरादून, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना। अन्य जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश हो सकती है। 2फरवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना। शेष जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। 3फरवरी को राज्य के सभी जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी तेज हो सकती है। मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने वाले लोगों और स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने, मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखने और आवश्यक एहतियात बरतने की सलाह दी है।





























































