मौसम
नैनीताल सहित उत्तराखंड के आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 7 सितंबर तक बारिश के आसार, नदियां ऊफनी, रेड अलर्ट जारी
सीएन, नैनीताल/देहरादून। उत्तराखंड में एकबार फिर जोरदार बारिश का मौसम बन गया है। नैनीताल सहित. उत्तराखंड के आठ जिलों में मंगलवार को भी भारी बारिश का दौर जारी है। इस बीच प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन से आधा दर्जन भर लोगों व मवेशियों की सूचना है। वहीं तमाम नदियां ऊफान पर हैं। कुमाऊं की गौला, सरयू. रामगंगा खतरै के निशान तक पहुंच गई है। मौसम. विभाग ने आगामी 7 सितंबर तक बारिश होने. का अनुमान. जताया है। इधर नैनीताल में लगातार बारिश के चलते नैनी झील लबालब है। झील के गेट खोल कर गौला नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। भूस्खलन से दर्जनों सड़कें बंद हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ तीन दिन तक भारी से ज्यादा भारी बारिश की चेतावनी दी है। इस बीच भारी बारिश के कारण बीते रविवार को 2 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों के कुछ हिस्सों में गरज चमक और वज्रपात के साथ भारी से ज्यादा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए सीएम धामी ने भी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए रेड और ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए अधिकारियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने और 24 घंटे अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग ने अगले 12 घंटे के दौरान देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और उधम सिंह नगर जिलों में कुछ स्थानों पर गरज चमक और वज्रपात के साथ भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं कुछ अन्य जगहों पर भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग ने 2 सितंबर को देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर जिलों के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश या वज्रपात के साथ बौछारें या भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शेष पहाड़ी जिलों और हरिद्वार जिले में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। उधम सिंह नगर जिले में बौछारें पड़ने की संभावना है।मौसम विभाग ने 3 सितंबर को बागेश्वर, देहरादून और पिथौरागढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। कुछ अन्य जिलों में बौछारें पड़ने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक और वज्रपात के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून समेत अनेक जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले कुछ दिन चुनौतीपूर्ण रहेंगे जिसके मद्देनजर समुचित कदम उठाए जाएं। भूस्खलन की आशंका के कारण मार्गों में विशेष सतर्कता बरती जाए। मैदानी क्षेत्रों में जल भराव की आशंका को देखते हुए एहतियाती कदम उठाए जाएं। टिहरी के नरेंद्रनगर क्षेत्र में ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे पर पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आकर एक स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठी युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। जान गंवाने वाले युवक की पहचान यूपी के फिरोजाबाद जिले के अंकित जैन (25) के रूप में हुई है। पौड़ी जिले के कोटद्वार की रहने वाली रजनी रावत गंभीर रूप से घायल है। उन्हें एम्स ऋषिकेश रैफर किया गया है। रजनी (23) नोएडा में नौकरी करती है। एक अन्य घटना में पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी क्षेत्र में शनिवार शाम से लापता एक शख्स का शव कोटालगांव में लेटी चल्थी बरसाती नाले के पास पड़ा मिला। मृतक की पहचान रमेश राम के रूप में हुई है। वहीं बागेश्वर जिले में कपकोट क्षेत्र के पौसारी गांव में भूस्खलन से क्षतिग्रस्त मकानों के मलबे से रविवार को एक और शव बरामद हुआ जिसके साथ ही भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 3 हो गई है। इस हादसे में दो अब भी लापता हैं। उत्तराखंड के चमोली जिले की नंदाकिनी और चुफलागाढ़ नदियों के किनारे बसे नंदानगर में शुक्रवार से भूधंसाव और जमीन में गहरी दरारें देखी जा रही हैं। इससे मकानों और गौशालाओं के क्षतिग्रस्त होने का सिलसिला जारी है। अधिकारियों ने बताया कि नंदानगर में बैंड बाजार और लक्ष्मी मार्केट पर स्थित पहाड़ी पर हो रहे भू-धंसाव और भूस्खलन को रोकने के लिए सोमवार को प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। उधर अल्मोड़ा के क्वारब में मार्ग बंद है। नैनीताल, भवाली व अल्मोड़ा में चल रहे नंदा महोत्सव बारिश भेंट चढ़. चुका है।
