मौसम
27 से उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलेगा, बर्फबारी का अनुमान, आसमान में अभी से बादलों ने डाला डेरा
सीएन, नैनीताल/देहरादून। बीते दिनों बारिश के बाद उत्तराखंड में मौसम सामान्य रहा। सुबह और शाम की हल्की ठंड के बीच दिन में हल्की धूप से लोगों को राहत मिली। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार यह राहत ज्यादा दिनों तक नहीं टिकने वाली है। 27 से प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने जा रहा है। प्रदेश में बारिश, बर्फबारी व ओलावृष्टि के बाद हाड़ कपाने वाली ठंड पड़ रही है। रविवार को नैनीताल में अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि जनवरी का अंत बारिश और बर्फबारी के साथ होने की संभावना है। 27 जनवरी को प्रदेशभर में हल्की बारिश, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बौछारों के साथ बर्फबारी हो सकती है। इस बदलाव के बाद एक बार फिर पहाड़ों में बर्फ गिरेगी व ठंड का प्रकोप बढ़ेगा। विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से ऊंचाई वाले इलाकों हिमपात हो सकता है। नैनीताल में अब अधिकांश पहाड़ियों में पड़ बर्फ पिघल गई है। वीकेंड पर सैलानी नैनीताल के पंगूट, मुक्कतेश्वर सहित बर्फबारी देखने पहुंच रहे हैं। रविवार को नैनीताल सहित आसपास के इलाकों में मौसम मिलाजुला रहा। आसमान में बादल छाये रहे, कभी-कभी धूप के दर्शन भी हुए।































































