मौसम
उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ से आंधी, तेज गर्जना, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ से आंधी, तेज गर्जना, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
सीएन, दिल्ली/देहरादून। देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिल सकती है क्योंकि उत्तर.पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने वाला है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस सिस्टम के असर से आने वाले दिनों में कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश और गरज.चमक का सिलसिला शुरू हो सकता है। खासकर पहाड़ी राज्यों और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मौसम का बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अभी मौसम राहत भरा ही रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के असर से शुक्रवार को भी बारिश जारी रहेगी जिससे गर्मी से राहत बनी रहेगी। दिल्ली के साथ ही एनसीआर और उत्तर भारत के कई राज्यों में 9 मई को बारिश और आंधी का अनुमान है। मौसम विभाग ने बताया कि देश के कई राज्यों में बारिश, तेज हवाएं, ओलावृष्टि और गर्मी सभी का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए यात्रा करने से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ रहे हैं। भारत मौसम विभाग ने भरतपुर, जयपुर, उदयपुर, अजमेर और कोटा के साथ कई इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में आंधी, तेज गर्जना, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। देहरादून, नैनीताल, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली सहित कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि खराब मौसम में यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थान पर रुकें।
