मौसम
उत्तराखंड में नैनीताल सहित कई स्थानों में लगातार तेज बारिश, मकान ढहने से तीन बच्चों सहित महिला की मौत
उत्तराखंड में नैनीताल सहित कई स्थानों में लगातार तेज बारिश, दिल्ली में मकान ढहने से तीन बच्चों सहित महिला की मौत
सीएन, नैनीताल/देहरादून। उत्तराखंड में नैनीताल सहित कई स्थानों में लगातार तेज बारिश हो रही है। शुक्रवार को भी प्रदेश के कई स्थानों पर भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को सुबह से ही नैनीताल सहित आसपास के इलाकों में कोहरा छाया रहा। सुबह नौ बजे से बारिश शुरू हो गई। जिस कारण सड़कों में सन्नाटा छाया रहा। उधर राजधनी दिल्ल पंजाब सहित उत्तर भारत के कई स्थानों में बारिश हो रही है। दिल्ली में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र के मौसम में बदलाव आया है। केदारनाथ धाम की चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ है और बारिश होने से कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के साथ ही बद्रीनाथ में भी हल्की बारिश हुई है। हेमकुंड साहिब के साथ ही अन्य चोटियों पर हिमपात भारी होने से ठंड बढ़ गई है। जबकि निचले इलाकों में कहीं कहींओलावृष्टि हुई है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में भी आंशिक बादल छा रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश भर में आंशिक से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहने के आसार हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है जबकि निचले इलाकों में गर्जन के साथ ओलावृष्टि और अंधड़ चलने की संभावना है। अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रह सकता है। गुरुवार को देहरादून सहित आसपास के क्षेत्र में सुबह से ही आंशिक बादल छाए रहे। दोपहर के पास हल्की हवाएं चलने से तापमान भी सामान्य हो गया। केदारनाथ सहित आसपास की चोटियों पर शाम के समय बारिश हुई और उसके साथ ही बर्फबारी भी हुई। जिससे धाम में ठंड बढ़ गई है। आज केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाने हैं और बारिश बर्फबारी के बावजूद गुरुवार से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदारपुर में पहुंचे हुए हैं। केदारनाथ में चोटियों पर हल्का ही बात हुआ तो वहीं कई क्षेत्रों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि भी हुई है। जिससे पर्वतीय क्षेत्र और आसपास के इलाकों में पारे में गिरावट आने से ठिठुरन बढ़ गई है। इसके साथ ही मैदानी इलाकों में कहीं कहीं बूंदाबांदी ओलावृष्टि होने से देर शाम को मौसम सुहावना हो गया। पिथौरागढ़ और चंपावत में भी हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है जबकि अन्य जिलों में बादल मंडराते रहे। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना हैए जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। दिल्ली में शुक्रवार सुबह भारी बारिश हुई जिसके कारण चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि नजफगढ़ में भारी बारिश के कारण मकान ढहने से तीन बच्चों और एक महिला की मौत हो गई। इस बीच इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ। मौसम के अचानक बदलने के कारण भारतीय मौसम विभाग आईएमडी ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा, आज बेमौसम रिकॉर्ड बारिश के कारण दिल्ली में कई जगहों पर कुछ मात्रा में पानी रुका हुआ है। सुबह 5.30 बजे से ही मैं कई जगहों पर गया और स्थिति का जायजा लिया।
























