अंतरराष्ट्रीय
27 मई को धरती के नजदीक से गुजरेगी एक मुसीबत
पिछली बार आई थी तो खत्म हो गए थे विशालकाय डायनासोर
सीएन, नईदिल्ली। अगर आप भी आकाशगंगा से जुडी खबरों में दिलचस्पी लेते हैं तो यह खबर आपके लिए है. 27 मई को बुर्ज खलीफा से दोगुने आकर का एक एस्टेरॉयड पृथ्वी के करीब से गुजरने वाला है. यह एस्टेरॉयड इस साल का सबसे बड़ा एस्टेरॉयड है जो पृथ्वी के बिलकुल करीब से गुजरने वाला है. विशालकाय आकार का यह एस्टेरॉयड करीब 4 मिलियन किलोमीटर की सुरक्षित दूरी तय करता हुआ गुजरेगा जो पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी के लगभग 10 गुना के बराबर है. इस एस्टेरॉयड का नाम 735 (1989 जेए) है और करीब 76000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरेगा. इसकी स्पीड एक बुलेट से लगभग 20 गुना से भी ज्यादा होगी. भले ही आपको यह दूरी ज्यादा लगेगी लेकिन नासा की मानें तो करीब 6 लाख साल बाद ऐसा मौका आया है जब पृथ्वी के इतने करीब से कोई इतना बड़ा एस्टेरॉयड गुजर रहा है जिसका आकार बुर्ज खलीफा से दुगुना है. ऐसी भी थियोरी दी गई है की इससे पहले जो एस्टेरॉयड पृथ्वी के इतने करीब से गुजरा था उसकी वजह से तापमान में ऐसा बदलाव आया कि डायनासोर के वजूद को ही मिटा दिया था. एस्टेरॉयड एक तरह का उल्कापिंड या क्षुद्रग्रह होता है जो किसी ग्रह के निर्माण के समय में छोटे-छोटे टुकड़ों में बंट जाते हैं और सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने लगते हैं. इन्हीं टुकड़ों में से कोई एक टुकड़ा अपनी कक्षा से बाहर निकलकर पृथ्वी के करीब आ जाता है. ज्यादातर मौके पर ग्रहों की कक्षा में एस्टेरॉयड जल जाते हैं लेकिन कई बार एस्टेरॉयड की टक्कर पृथ्वी से हो चुकी है. यह एस्टेरॉयड 27 मई के बाद अगली बार धरती के करीब से 23 जून , 2055 को गुजरेगा. सैंटर फार नियर अर्थ आबजेक्ट स्टडीज के शोधकर्ताओं ने इस एस्टेरॉयड के विशालकाय रूप के चलते खतरनाक क्षुद्रग्रह की श्रेणी में रखा है. इतना ही नहीं इस खतरनाक आकार वाले एस्टेरॉयड की धरती से टकराने की संभावना भी हो सकती है.