अंतरराष्ट्रीय
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्वागत किया
सीएन, जम्मू। भारत-पाकिस्तान में गोलीबारी के बीच सीजफायर का ऐलान हुआ है. इसको लेकर सबसे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आधिकारिक एक्स हैंडल से शनिवार (10 मई) को पांच बजकर 33 मिनट पर एक्स पर पोस्ट किया. भारत-पाकिस्तान के इस बड़े कदम का जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा, ”थोड़ी देर पहले दोबारा सीजफायर को कायम करने का ऐलान हुआ, उसका मैं दिल की गहराईयों से खैरमकदम (स्वागत) करता हूं. आखिरकार पाकिस्तान के डीजीएमओ ने हमारे डीजीएमओ से फोन उठाकर बात की. देर आए और दुरुस्त आए.’ उमर अब्दुल्ला ने कहा, ”जम्मू कश्मीर के हुकुमत की जिम्मेदारी बनती है कि जहां-जहां नुकसान हुआ है, उस नुकसान का हम मुआयना करें. उस नुकसान की हम भरपाई करें. जहां भी लोग जख्मी हैं, उनका ठीक तरह से इलाज हो. उन्हें भी सरकारी योजना से लाभ मिले. जिन लोगों ने जान गंवाई है, उनके घर वालों को राहत दें.’कहा, ”गोलीबारी में बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. पुंछ में बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. राजौरी और कंधार में भी बहुत नुकसान हुआ है. अधिकारी नुकसान का मुआयना कर रहे हैं. उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘हवाई अड्डा बंद है, हम उम्मीद करते हैं कि सीजफायर के बाद हवाई अड्डा जल्द खुलेगा. हज के लिए लोग जा सकेंगे. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 22 अप्रैल को हमला कर 26 लोगों की हत्या कर दी थी. इसका बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. इसके तहत सेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. इसमें 100 से अधिक आतंकियों की मौत हुई. इससे बौखलाए पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भीषण गोलीबारी की. इसमें 16 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही पाकिस्तान ने मिसाइल और ड्रोन से भारत के कई शहरों पर हमला करने की कोशिश की. इसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने समय रहते ही ध्वस्त कर दिया. इस बीच सीजफायर का ऐलान किया गया. विदेश मंत्रालय ने सीजफायर को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के पोस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) ने दोपहर तीन बजकर 35 मिनट पर भारतीय डीजीएमओ से फोन पर बात की.’विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, “उनके बीच यह सहमति बनी कि दोनों पक्ष शनिवार (10 मई) को शाम पांच बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे.”
