Connect with us

अंतरराष्ट्रीय

दिल्ली विश्व स्तर पर सबसे प्रदूषित, जारी हुई दुनिया के सबसे प्रदूषित देशों और शहरों की लिस्ट

दिल्ली विश्व स्तर पर सबसे प्रदूषित, जारी हुई दुनिया के सबसे प्रदूषित देशों और शहरों की लिस्ट
सीएन, नईदिल्ली।
मंगलवार को दुनिया के सबसे प्रदूषित देश और शहरों की लिस्ट जारी हुई। इस लिस्ट में दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के 13 शहर शामिल हैं। यह रिपोर्ट स्विस एयर क्वालिटी टेक्नोलॉजी कंपनी द्वारा प्रकाशित की गई है जिसमें 2024 के एयर क्वालिटी डेटा का विश्लेषण किया गया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। भारत की राजधानी दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी है। स्विस एयर क्वालिटी टेक्नोलॉजी कंपनी द्वारा जारी की गई इस रिपोर्ट की मानें तो दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में से 13 भारत में हैं।  2024 में बर्नी हॉट असम को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर माना गया है। वहीं दिल्ली को दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी के रूप में स्थान मिला है रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत इस सूची में लगातार शामिल रहता है और 2024 में भारत प्रदूषण के मामले में पांचवें स्थान पर रहा, जबकि 2023 में यह तीसरे स्थान पर था। भारत में जिन 13 शहरों ने टॉप 20 में जगह बनाई है, उनमें बर्नी हाट, दिल्ली, मल्लानपुर;पंजाब, फरीदाबाद, लोनी, नई दिल्ली, गुड़गांव, गंगानगर, ग्रेटर नोएडा, भिवाड़ी, मुजफ्फरनगर, हनुमानगढ़ और नोएडा शामिल हैं। इन शहरों का प्रदूषण स्तर इतनी अधिक है कि इनकी हवा में पीएम 2.5 कणों का स्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित मानक से कई गुना अधिक पाया जाता है। रिपोर्ट के अनुसार 2024 में भारत में पीएम 2.5 के कणों की औसत सांद्रता 50.6 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर थी जो 2023 में 54.4 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर थी। हालांकि यह 7 प्रतिशत की कमी को दर्शाता है लेकिन स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। दिल्ली का प्रदूषण स्तर लगातार उच्च बना हुआ है जहां पीएम 2.5 की सालाना औसत सांद्रता 91.6 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रही जो 2023 के 92.7 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के आसपास है। भारत में प्रदूषण का स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ा है। एक अन्य अध्ययन के अनुसार, भारत में 2009 से 2019 तक हर साल लगभग 1.5 मिलियन मौतें पीएम 2.5 प्रदूषण के कारण हो सकती हैं। यह अध्ययन लांसेट प्लैनेटरी हेल्थ द्वारा प्रकाशित किया गया था। इस प्रदूषण के कारण भारतीयों की जीवन प्रत्याशा में औसतन 5.2 वर्ष की कमी आ रही है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि भारत के अलावा चाड, बांगलादेश, पाकिस्तान और कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य जैसे अन्य देशों में भी प्रदूषण की स्थिति खराब है। इन देशों में हवा में पीएम 2.5 कणों की सांद्रता बहुत अधिक पाई जाती है, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरे का कारण बनती है।
क्या है पीएम 2.5
पीएम 2.5 हवा में मौजूद 2.5 माइक्रोन से छोटे सूक्ष्म प्रदूषक कणों को कहते हैं। ये कण फेफड़े और ब्लड में प्रवेश कर सकते हैं, जिससे सांस लेने में तकलीफ, दिल की बीमारी और यहां तक कि कैंसर भी हो सकता है। इसका मुख्य स्रोत में गाड़ियों से निकलने वाला धुआं, इंडस्ट्रियल एमिशन, लकड़ी और फसलों के खरपतवार का जलना शामिल है।
दिल्ली में 15 साल पुराने वाहनों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा
दिल्ली में 15 साल और उससे ज्यादा पुराने वाहनों को 31 मार्च से पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा। दिल्ली में बढ़ते एयर पॉल्यूशन को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली सरकार ने यह कदम उठाया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि हम पेट्रोल पंपों पर गैजेट लगा रहे हैं, जो 15 साल से पुराने वाहनों की पहचान करेंगे।

More in अंतरराष्ट्रीय

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING