अंतरराष्ट्रीय
सोना फिर 53 हजार के पार, कीमतें एक महीने के शीर्ष पर
रूस-यूक्रेन युद्ध से ग्लोबल मार्केट पर इसका असर दोबारा दिखना शुरू
सीएन, नईदिल्ली। ग्लोबल मार्केट में कीमतें बढ़ने के साथ ही भारतीय बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों उछाल आया है. सोने के भाव सोमवार सुबह एक महीने के शीर्ष पर पहुंच गए। मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह सोने का वायदा भाव 0.65 फीसदी बढ़त के साथ 53,332 रुपये प्रति 10 ग्राम जा पहुंचा. यह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव है. इसी तरह, चांदी की कीमतों में भी 1 फीसदी का बड़ा उछाल दिखा और यह 69,761 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पहुंच गई. सोने और चांदी का वायदा भाव मई की ट्रेडिंग के हिसाब से तय हुआ है. रूस-यूक्रेन युद्ध का संकट गहराता जा रहा है और ग्लोबल मार्केट पर इसका असर दोबारा दिखना शुरू हो गया है. निवेशक एक बार फिर सेफ हैवन के रूप में सोने की तरफ भाग रहे हैं. ग्लोबल मार्केट में सोने का हाजिर भाव 0.5 फीसदी चढ़कर 1,984.58 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया है. यह 14 मार्च के बाद सोने का सबसे ज्यादा रेट है. चांदी का हाजिर भाव भी 0.7 फीसदी चढ़कर 25.87 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया है. अन्य कीमती धातुओं में प्लैटिनम की कीमतें 1.2 फीसदी बढ़कर 1,001.57 डॉलर और पैलेडियम की 1.6 फीसदी बढ़कर 2,406.85 डॉलर पहुंच गई है. भारत, अमेरिका सहित दुनियाभर में बढ़ती महंगाई की वजह से सोने और चांदी की कीमतों में और उछाल आ सकता है. एक्सपर्ट का अनुमान है कि अमेरिका में खुदरा महंगाई अभी 40 साल के शीर्ष पर है और वहां ब्याज दरें बढ़ती हैं तो सोने की कीमत 2,000 डॉलर प्रति औंस तक चली जाएगी. इसी तरह, चांदी का भाव भी 27 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है. इसका सीधा असर भारतीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों पर दिखेगा. आप सोना और चांदी का भाव आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा. इसमें आप दोनों ही कीमती धातुओं के लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.