अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका और इंग्लैंड के साथ कई देशों में आ चुकी है मंकीपॉक्स बीमारी
विभिन्न देशों में प्रसार को देखते हुए भारत में सावधान रहना सबसे अधिक ज़रूरी
सीएन, नईदिल्ली। मंकीपॉक्स वायरस का संक्रमण यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका में हो चुका है. दोनों ही देशों ने अपने देश में इस बीमारी की उपस्थिति की घोषणा की. इन देशों के अतिरिक्त स्पेन और पुर्तगाल ने भी 14 केस होने की बात की है. स्पेन ने कुछ 23 लोगों के जांच की घोषणा की थी. इन दोनों ही देशों में पहले कभी मंकीपॉक्स के केस नज़र नहीं आए हैं. यूनाइटेड किंगडम में अब तक रिपोर्ट किए गए 9 केस में अधिकतर बाई सेक्सुअल या फिर समलैंगिक पुरुष शामिल हैं. इनमें से किसी ने भी उस देश की यात्रा नहीं की है जहां मंकीपॉक्स फैला है. अभी तक भारत में इस बीमारी का कोई मामला सामने नहीं आया है पर इसके विभिन्न देशों में प्रसार को देखते हुए सावधान रहना सबसे अधिक ज़रूरी होगा. गौरतलब है मंकीपॉक्स संक्रमण को बहुत गंभीर नहीं माना जाता है फिर भी भिन्न देशों में समलैंगिक लोगों के लिए एडवाइजरी ज़ारी किया गया है. मंकीपॉक्स का विस्तार जानवरों से मनुष्यों में तो होता है पर मनुष्य से मनुष्य तक का संक्रमण नहीं देखा गया है, हालांकि बॉडी फ्लूइड मसलन स्किन सोर, रेस्पिरेटरी ड्रापलेट और संक्रमित चीज़ों से भी संक्रमण फ़ैल सकता है. चेचक की तुलना में मंकीपॉक्स का संक्रमण हल्का माना गया है. शरीर पर फफोलों के साथ इसमें बुखार की शिकायत भी होती है. ठण्ड लगना, सरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, फटीग के साथ फोड़े इस बीमारी के अन्य लक्षण हैं.