अंतरराष्ट्रीय
अभी खत्म नहीं हुई जंग! अमेरिका सहित 28 देश यूक्रेन को देंगे सैन्य मदद
अभी खत्म नहीं हुई जंग! अमेरिका सहित 28 देश यूक्रेन को देंगे सैन्य मदद
शनिवार तड़के कई विस्फोटों के बाद पिछले कई घंटों से शहर में सन्नाटा पसरा
सीएन, नईदिल्ली। स्काई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका और ब्रिटेन सहित 28 देशों ने यूक्रेन को सैन्य मदद के साथ मेडिकल और अन्य सहायता देने पर सहमति जताई है. बीसीसी के मुताबिक रूस ने ब्लैक सी से यूक्रेन पर मिसाइल के जरिए हमला किया है. इसके अलावा कई शहरों में हवाई हमले किए जा रहे हैं. इस बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने राजधानी कीव में रूस के एक टैंक को नष्ट कर दिया है.प्लैनेट लैब्स की तरफ से नई सैटेलाइट तस्वीर जारी की गई है. इसके मुताबिक कीव इंटरनेशनल एयरपोर्ट को फिलहाल नुकसान नहीं पहुंचा है जबकि रनवे को ब्लॉक कर दिया गया है. जिससे कि रूस का कोई विमान यहां नहीं उतर सके. पहले ऐसी खबरें आईं थी कि एयरपोर्ट पर भी तबाही हुई है. सीएनएन के मुताबिक रात भर विस्फोटों के बाद इस वक्त कीव में हर तरफ खामोशी दिख रही है. यूक्रेन की राजधानी कीव और उसके आसपास शुक्रवार रात और शनिवार तड़के कई विस्फोटों के बाद पिछले 45 मिनट से शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है. स्थानीय समयानुसार सुबह 5 बजे तक, शहर में सन्नाटा पसरा रहा और विस्फोट की कोई आवाज़ सुनाई नहीं दी. इससे पहले शनिवार को 2 से 4 बजे के बीच, शहर के पश्चिम और दक्षिण में तेज विस्फोटों की आवाज सुनाई दी. ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि रूसी सैन्य बलों के बार-बार हमले के बावजूद यूक्रेन प्रमुख शहरों पर कब्जा करने में सक्षम रहा है. बयान में कहा गया है कि रूसी सेना कई मोर्चों से राजधानी कीव को घेरने की कोशिश कर रही थी, लेकिन यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने मजबूती से कड़ी टक्कर दी है. रक्षा मंत्रालय का कहना है कि रूसी सेना ने दक्षिणी यूक्रेन में स्थित मारियुपोल और मेलिटोपोल शहरों के बीच के क्षेत्र में लैंडिंग की है. यूक्रेन पर रूस के हमले का आज तीसरा दिन है. कुछ घंटे पहले रूस की सेना राजधानी कीव में दाखिल हो गई है. राष्ट्रपति व्लादिमीर ज़ेलेंस्की ने खुद कहा है कि रूसी सैनिक कीव में हर तरफ से घुस गए हैं. ज़ेलेंस्की ने खुद एक वीडियो जारी कर कहा है कि उनके सैनिक भी मोर्चे पर डटे हैं और रूसी सैनिकों करारा जवाब दे रहे हैं. युद्ध में अब तक सैकड़ों लोगों के हताहत होने की खबरें मिल रही हैं. कीव में इमारतों, पुलों और स्कूलों के सामने भी गोलीबारी और विस्फोटों की घटनाएं हुई हैं. इस बीच रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने शुक्रवार को कहा कि रूस पड़ोसी देश यूक्रेन पर ‘कब्जा’ नहीं करना चाहता और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आह्वान पर यूक्रेन की सेना के हथियार डालने के बाद मास्को यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार है. रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ के मुताबिक दोनेत्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (डीपीआर) के उप विदेश मंत्री सर्गेई पेरसाडा और लुगांस्क पीपुल्स रिपब्लिक (एलपीआर) के विदेश मंत्री व्लादिस्लाव डेनेगो के साथ बातचीत के बाद लावरोव ने यह टिप्पणी की.