अंतरराष्ट्रीय
पहलगाम हमले के बीच पाकिस्तान का मिसाइल परीक्षण की तैयारी, भारत से तनाव, पाकिस्तान की सेना भी अलर्ट
पहलगाम हमले के बीच पाकिस्तान का मिसाइल परीक्षण की तैयारी, भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान की सेना भी अलर्ट
सीएन, नईदिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले से पूरे भारत में गुस्से का माहौल है, तो इस वजह से पाकिस्तान में डर का माहौल है। पाकिस्तान को इस बात का डर है कि कहीं भारत जवाबी हमला न कर दे। इस वजह से पाकिस्तान की सेना भी अलर्ट मोड पर है। बुधवार की रात पाकिस्तान की एयरफोर्स को इस बात का डर सता रहा था कि कहीं भारत पीओके में एयर स्ट्राइक न कर दे, क्योंकि पीओके में आतंकी संगठन के पर जवाबी हमला कर सकता है। इसकी वजह है पीओके में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का लॉन्च पैड, जहाँ से कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है। इसी बीच आज पाकिस्तान ने एक बड़ा फैसला लिया है। भारत से बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने 24-25 अप्रैल को अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र के भीतर कराची तट पर सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण करने के लिए अधिसूचना जारी की है। संबंधित भारतीय एजेंसियां सभी घटनाक्रमों पर कड़ी नज़र बनाए हुए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने रक्षा सूत्रों के हवाले से कहा है पाकिस्तान ने 24-25 अप्रैल को अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र के भीतर कराची तट पर सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण करने के लिए अधिसूचना जारी की है। सूत्रों ने यह भी कह भारतीय एजेंसियां सभी घटनाक्रमों पर कड़ी नजर रख रही हैं। इस बारे में देश के रक्षा सूत्रों ने जानकारी दी है। आतंकी हमले के तत्काल बाद पाकिस्तान ने अपनी वायु सेना को अलर्ट कर दिया था। पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों की असामान्य गतिविधियां सामने आई थी, जिसमें कथित तौर पर भारतीय सीमा के पास अवाक्स विमान उड़ाना भी शामिल था। इस बीच पाकिस्तान ने एक और भड़काऊ कदम उठाया है। पाकिस्तान अब एक नया मिसाइल टेस्ट करना जा रहा है। इस मिसाइल की रेंज 480 किलोमीटर बताई जा रही है। पाकिस्तान ने मिसाइल टेस्ट का फैसला ऐसे समय में किया है जब पहलगाम हमले को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव तेजी से बढ़ रहा है। डेमियन साइमन नामक सोशल मीडिया अकाउंट पर दी गई जानकारी के अनुसार पाकिस्तान अपना मिसाइल टेस्ट 24 से 25 अप्रैल के बीच कर सकता है। पाकिस्तान ने अरब सागर में नो फ्लाई जोन जारी किया है और लाइव फायर की चेतावनी दी है। नाविकों को भी इस क्षेत्र से दूर रहने की चेतावनी दी गई है।
